Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने अपनी करेंसी रियाल का सिंबल लॉंच कर दिया है. इसी के साथ सउदी दुनिया के उन चार देशों के फेहरिस्त में शामिल हो गया है जिसके पास अपना करेंसी सिंबल है. भारत के पास भी अपनी करेंसी रुपया का सिंबल है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
Saudi Arabia News: सऊदी अरब की मौजूदा सरकार मुल्क की अर्थिक तरक्की के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी के विकास के लिए नए-नए नीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में सऊदी अरब ने अपनी करेंसी रियाल का सिंबल लॉंच कर लिया है. अभी तक अमेरिका और भारत समेत दुनिया के चार मुल्कों के पास अपनी करेंसी का सिंबल था. इस फेहरिस्त में अब सऊदी का भी नाम शामिल हो गया है.
गवर्नर ने किया मोहम्मद बिन सलमान को शुक्रिया
दरअसल सऊदी के सेंट्रल बैंक (एसएएमए) के गवर्नर अयमान अल-सयारी ने रियाल करेंसी का सिंबल लॉंच करना चाहते थे. सऊदी अरब के मौजूदा राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज के तरफ से रियाल करेंसी के सिंबल लॉच करने की इजाजत मिलते ही इस काम को पूरा कर दिया गया है. गवर्नर अयाम अल-सायरी ने सऊदी के मौजूदा राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बीन सलमान को इस सिंबल लॉंचिंग की अगुवाई करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री भी हैं.
सऊदी को मजबूत आर्थिक पहचान दिलाएगा रियाल का सिंबल
गौरतलब है सऊदी अरब की करेंसी रियाल का सिंबल मुल्क की संस्कृति और समृद्धि को दिखाएगा. रियाल के सिंबल से सऊदी की करेंसी की पहचान वर्ल्ड लेवल पर बढ़ेगी. साथ ही रीजनल मार्केट में सऊदी अरब की आर्थिक पहचान बढ़ेगी. सऊदी अरब का रियाल सिंबल उसकी ताकत और आर्थिक विकास को दिखाता है. सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अयमान अल-सायरी ने सऊदी अरब के प्रिंस शुक्रिया कहते हुए कहा कि यह फैसला सऊदी अरब को रीजनल मार्केट और वर्ल्ड लेवल पर सऊदी की आर्थिक मजबूती का पहचान को बढ़ाएगा.
सऊदी अरब बढ़ रहा है आर्थिक विकास की ओर
सऊदी अरब एक अमीर मुल्क है. वहां बड़े पैमाने पर प्राकृतिक गैस और तेल पाया जाता है. प्राकृतिक तेल सऊदी को आर्थिक तरक्की करने में मील का पथ्थर साबित हुआ है. लेकिन बदलते वक्त के साथ सऊदी अपनी आर्थिक निर्भर्ता को तेल और गैस पर से कम करना चाहता है. यही वजह है कि सऊदी अपनी नीति को तेजी से चेंज कर रहा है. साथ ही सऊदी खुद को एक पर्यटन हब के तौर पर तैयार करना चाहता है.