Israel News: इजराइल के तेल अवीव में बम विस्फोट के बाद नेतन्याहू बौखलाए हुए हैं और उन्होंने वेस्ट बैंक में ऑपरेशन को और तेज करने के आदेश दिए हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Israel News: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को तेल अवीव के करीब बसों में हुए विस्फोटों के बाद सेना को सख्त आदेश दिए हैं. नेतन्याहू ने सेना से वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. बता दें, बसों में हुए विस्फोटों में किसी की जान नहीं गई है.
इज़रायली पुलिस ने पहले कहा था कि तेल अवीव के बाहर दो इज़रायली उपनगरों में तीन बसों में विस्फोट हुए हैं और चार विस्फोटक उपकरण पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये विस्फोट डिपो में बसों में हुए थे और वे खाली थीं.
ये विस्फोट इसराइल में हुए विनाशकारी बस बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं जो 2000 के दशक के फ़िलिस्तीनी विद्रोह की पहचान थे, हालांकि अब ऐसे हमले दुर्लभ हैं. सेना ने एक बयान में कहा कि वह जांच में पुलिस और शिन बेट खुफिया एजेंसी की मदद ले रही है. पुलिस ने कहा कि वह संदिग्धों की तलाश कर रही है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.
इन विस्फोटों की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि विस्फोटों के बाद उन्होंने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शिन बेट तथा पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टाइमर वाले विस्फोटक उपकरणों की पहचान कर ली गई है और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इनकी जांच की जा रही है.
सेना ने कहा कि वह पश्चिमी तट पर आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करेगी. सेना पिछले एक महीने से वेस्ट बैंक पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया हुआ है, जिसके बारे में उसका कहना है कि यह ऑपरेशन आतंकवादियों को निशाना बनाकर चलाया जा रहा है. लेकिन, इस ऑपरेशन की वजह से 10 हजार फिलिस्तीनियों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.