Bengaluru: मुल्ज़िम प्रिंसिपल का भाई है, तो क्या कुछ भी कर लेगा; मदरसे की छात्राएं मांग रही इन्साफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2655070

Bengaluru: मुल्ज़िम प्रिंसिपल का भाई है, तो क्या कुछ भी कर लेगा; मदरसे की छात्राएं मांग रही इन्साफ

Bengaluru: बेंगालुरु के हेगड़े नगर के एक मदरसे में छात्राओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां प्रिंसिपल के भाई ने महिला स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई की है.

Bengaluru: मुल्ज़िम प्रिंसिपल का भाई है, तो क्या कुछ भी कर लेगा; मदरसे की छात्राएं मांग रही इन्साफ

Bengaluru: बेंगलुरु के हेगड़े नगर में मौजूद एक मदरसे में छात्राओं के साथ बदसलूकी की हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है. यह मामला हसन अली के जरिए चलाए जा रहे एजुकेशन इंस्टीट्यूट जामिया आयशा सिद्दीका अल बनत में पेश आया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई की है. घटना से पेरेंट्स में गुस्सा फैल गया और वे मदरसे के सामने इकट्ठा होकर न्याय की मांग करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर आरोपी प्रिंसिपल का भाई है.

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

पूरा हमला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. वीडियो सामने आने के बाद फिक्रमंद नागरिकों ने सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नर, एसीपी और डीसीपी सहित सीनियर पुलिस अधिकारियों को टैग करके सख्त कार्रवाई की मांग की. 

वीडियो में क्या है?

दो मिनट से ज़्यादा के सीसीटीवी फुटेज में हसन और उसके चार कर्मचारी अपने चैंबर में नज़र आ रहे हैं, जबकि छात्राएं एंट्री गेट पर डरी हुई खड़ी थीं. बाद में, उसने एक लड़की के बाल पकड़े और उसे अपने चैंबर में घसीट लिया. आरोपी ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

वीडियो में हसन को एक और लड़की के हाथ पकड़ते और उसकी उंगलियां ज़ोर से मरोड़ते हुए दिखाया गया. जब वह दर्द से तड़प रही थी, तो उसने उसके हाथ में कोई चीज़ रखी और उसे दबाया. दूसरी लड़कियां डर के मारे देखती रहीं. अचानक आरोपी बच्ची के गाल पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और बार-बार उसके सिर पर वार किया. जब वह ज़मीन पर गिर गई, तो उसने उसे कई बार लात मारी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने बताया कि पढ़ाने के बहाने हुई यह घटना तब रोशनी में आई जब अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रातों-रात हिरासत में ले लिया और बीएनएस 115 और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

Trending news