Bangladesh News: शेख हसीना का कहना है कि अंतरिम लीडर मोहम्मद यूनिस अल्पसंख्यकों का नरसंहार कर रहे हैं. उनका यह भी इल्जाम है मोहम्मद यूनिस उन्हें और उनकी बहन को ठीक उसी तरह मारना चाहते हैं जैसे उन्होंने उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान को मारा था.
Trending Photos
Bangladesh News: बांग्लादेश से बाहर रह रही देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इल्जाम लगाया है कि बांग्लादेश के अंतरिम लीडर मोहम्मद यूनिस अल्पसंख्यकों का नरसंहार कर रहे हैं. न्यू यॉर्क में हुए प्रोग्राम में आभासी तौर से शामिल होकर शेख हसीना इल्जाम लगाया कि मोहम्मद यूनिस अल्पसंख्यकों का नरसंहार को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूनिस हिंदू समेत अल्पसंख्यकों को बचाने में नाकाम हैं.
हसीना को मारने चाहते हैं यूनिस
शेख हसीना ने इल्जाम लगाया कि यूनिस उन्हें और उनकी बहन शेख रेहाना को मारने का प्लान बना रहे हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने पिता शेख मुजीबुररहमान को मारा था. बात दें कि मुजीबुर्रहमान को साल 1975 में मार डाला गया था.
भारत आईं शेख हसीना
आपको बता दें कि बीते अगस्त के महीने में सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. इसके बाद बांग्लादेश की प्रधामंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया. उन्होंने भारत में शरण ली. तब से अब तक शेख हसीना का यह पहला भाषण है. उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा सूरते हाल पर बयानबाजी की.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में उतरा भारत का मुसलमान; बुर्के में लगे 'बंगलादेश मुर्दाबाद' के नारे
हसीना ने नहीं चलवाई गोली
शेख हसीना ने बीते 5 अगस्त को अपने घर के पास हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि "हथियारबंद प्रदर्शनकारियों को घर की तरफ भेजा गया. अगर हमारे गार्ड्स ने गोली चलाई होती तो कई लोगों की मौत हो जाती. 20-25 मिनट का मामला था, मुझे वहां से मजबूरन भागना पड़ा. मैंने गार्ड्स से कहा कि चाहे कुच भी हो जाए वह गोलियां न चलाएं."
यूनिस कर रहे नरसंहार
शेख हसीना ने आगे कहा कि "आज मुझ पर नरसंहार का इल्जाम लगाया जा रहा है. हकीकत में, यूनुस ने बहुत ही सोच-समझकर नरसंहार किया है. इस नरसंहार के पीछे मास्टरमाइंड- छात्रऔर यूनुस हैं," उन्होंने इल्जाम लगाया कि ढाका की मौजूदा सरकार अल्पसंख्यकों को बचाने में नाकाम है. शेख हसीना ने कहा कि उन्होंने बंग्लादेस इसलिए छोड़ा ताकि यहां पर हिंसा रुक जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बांग्लादेश से रिश्ते खराब
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनिस की सरकार आने के बाद भारत से रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर परेशान है. अगस्त के बाद से शेख हसीना भारत में रह रही हैं.