Nora Fatehi Viral Dance: नोरा फतेही ने अरबी गाने पर बेहतरीन डांस किया है. नोरा का ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. नोरा ने ये डांस 6 साल पहले किया था. नोरा फतेही ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है.
Trending Photos
Nora Fatehi Viral Dance: आज नोरा फतेही जाना माना चेहरा हैं. वह बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन आइटम नंबर्स दिए हैं. उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. लेकिन यहां उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आज उन्हें पूरा देश एक बेहतरीन डांसर के तौर पर जानता है. लेकिन एक वक्त था जब नोरा फतेही संघर्ष कर रही थीं. तब उन्होंने कई डांस किए थे. उनमें से कई डांस सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर डाले गए. यह डांस भी उन्हीं डांस में से एक है.
यहां देखें वायरल डांस
वीडियो में क्या है?
नोरा फतेही वायरल हो रहे डांस में देखा जा सकता है कि नोरा अरबी गाने पर बेली डांस कर रही हैं. नोरा फतेही Alabina गाने पर डांस कर रही हैं. उन्होंने अरबी कल्चल का ड्रेस पहना हुआ है. नोरा रेत पर डांस कर रही हैं. नोरा डांस करत हुए बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं. नोरा फतेही का ये डांस सोशल मीडिया पर 6 साल पहले यू-ट्यूयब पर Amitesh Pandey नाम के चैनल पर शेयर किया गया. वीडियो पर अब तक 30 हजार व्यूव्ज आए हैं. नोरा फतेही में तब से अब में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड में नोरा
नोरा फतेही की डांस के प्रति लगन ही है जो वह बॉलीवुड में इतने ऊंचे मकाम पर पहुंच पाईं. नोरा फतेही डांस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. उन्हें जहां कही भी डांस करने का मौका मिलता है वह डांस करती हैं. नोरा फतेही ने सबसे पहले तमिल फिल्म टेंपर और बाहूबली में डांस किया है. उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग भी की है. उन्होंने 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदर बन' में एक्टिंग की है. नोरा फतेही के बॉलीवुड में दिलबर, कुसूकुसू और इक तो कम जिंदगानी जैसे गानों पर डांस किया है.