Hamas से खफा हुए डोनाल्ड ट्रंप, इजराइल को भेजा ये संदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2648250

Hamas से खफा हुए डोनाल्ड ट्रंप, इजराइल को भेजा ये संदेश

Israel Hamas War: डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया है कि इजराइल कुछ भी करे वह उसके साथ हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया साउट पर यह लिखा है. पूरी खबर पढ़ें.

Hamas से खफा हुए डोनाल्ड ट्रंप, इजराइल को भेजा ये संदेश

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके नेतृत्व और दृढ़ रुख का शु्क्रिया अदा किया है. उधर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि इजराइल कुछ भी कर ले, अमेरिका उसके साथ खड़ा है.

बंधकों के वापस आने के बाद क्या बोले नेतन्याहू?

बयान में कहा गया, "गाजा पट्टी के आसपास आईडीएफ बलों के रीइनफोर्समेंट और राष्ट्रपति ट्रम्प के दृढ़ रुख के संयोजन से आज हमारे तीन बंधकों को रिहा किया गया. जबकि हमास ने पहले उन्हें रिहा करने से इनकार कर दिया था." 

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि हमास शनिवार दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को रिहा करने में नाकामयाब रहा, यह समय सीमा उन्होंने आतंकवादी समूह द्वारा किसी भी बंधक को रिहा न करने की धमकी के बाद तय की थी, इसके साथ ही इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप इजरायल जो भी फैसला लेगा, अमेरिका उसका "समर्थन करेगा".

सभी बंधकों की रिहाई पर अड़े ट्रंप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमास ने अभी-अभी गाजा से तीन बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. वे अच्छी कंडीशन में दिख रहे हैं! यह पिछले सप्ताह उनके बयान से अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे किसी भी बंधक को रिहा नहीं करेंगे." "इज़राइल को अब यह तय करना होगा कि वे सभी बंधकों की रिहाई के लिए लगाई गई आज 12:00 बजे की समयसीमा के बारे में क्या करेंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका उनके द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेगा!"

हमास ने कही थी ये बात

हमास ने बंधकों की रिहाई रोकने की धमकी दी थी और आरोप लगाया था कि इजरायल ने युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया है. हालांकि इजरायल ने इस आरोप का खंडन किया है. इसके कुछ ही समय बाद, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा था कि आईडीएफ सभी शेष बंधकों को वापस इजरायल लाने के लिए "काफी कोशिश" कर रहा है "और साथ ही साथ आक्रामक योजना भी तैयार कर रहा है."

Trending news