Rajasthan: राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूल में उर्दू बंद करने का ऐलान किया है. उसकी जगह तीसरी भाषा के तौर पर संस्कृत को शामिल करन के लिए कहा गया है.
Trending Photos
Rajasthan: राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों से उर्दू को खत्म करना चाह रही है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने जयपुर के एक सरकारी स्कूल में तीसरी भाषा के तौर पर उर्दू पढ़ाने को निलंबित कर, विकल्प के रूप में संस्कृत पढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (आरएसी बटालियन) को 10 फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के स्पेशल सहायक जय नारायण मीना के कार्यालय से विभाग को भेजे गए पत्र पर आधारित है.
आदेश में कहा गया है, "मंत्री ने संस्कृत शिक्षकों के पद सृजित करने और उर्दू (कक्षाएं) बंद करने का आदेश दिया है. इसलिए, अपने स्कूल में संस्कृत को तीसरी भाषा के तौर पर रखने का प्रस्ताव इस कार्यालय को अवश्य भेजें."
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलावर के ओएसडी सतीश गुप्ता ने कहा कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस स्कूल में उर्दू भाषा सीखने वाले छात्रों की तादाद काफी कम है. हालांकि शिक्षकों के विरोध के बीच शिक्षा मंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर ने गुरुवार को दावा किया कि दिलावर के निर्देश पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया.