Israel Strike on Lebanon: इजराइल ने लेबनान पर ड्रोन से हमला किया है. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है. यहूदी मुल्क ने यह हमला शनिवार रात किया है.
Trending Photos
Israel Strike on Lebanon: लेबनान के आधिकारिक मीडिया ने कहा कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच नाजुक युद्ध विराम की समय सीमा से कुछ दिन पहले शनिवार को एक इजरायली ड्रोन ने देश के दक्षिण में हमला किया. इस हमले में 2 लोगों की मौत हुई है.
सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि "एक इजरायली दुश्मन ड्रोन ने ऐनाटा शहर के बाहरी इलाके को निशाना बनाकर हमला किया". अल-मनार की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली शासन ने दक्षिणी लेबनान में एक वाहन को ड्रोन हमले से निशाना बनाया. यह हमला शनिवार रात को दक्षिणी लेबनान के इकलिम अल-तुफ्फा में जरजौआ रोड पर हुआ.
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम 27 नवंबर को लागू हुआ, जो दो महीने के भयानक जंग सहित एक साल से ज्यादा की दुश्मनी के बाद हुआ था. समझौते के तहत, लेबनान की सेना को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ दक्षिण में तैनात होना था, क्योंकि इजरायली सेना 60 दिनों की अवधि में वापस जा रही थी, और हिजबुल्लाह को भी उस समय सीमा के दौरान सीमा के पास अपने ठिकानों को खाली करना था.
बता दें, हिजबुल्लाह जब से इजराइल और हमास के बीच जंग की शुरुआत हुई है, तभी से यहूदी मुल्क पर हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह को ईरान की प्रॉक्सी माना जाता है. ठीक इसी की ही तरह हूति लाल सागर में लगातार इजराइल और अमेरिका के जहाजों को निशाना बनाते आए हैं. हालांकि, अब हमास और जियोनी मुल्क के बीच सीजफायर हो गया है और बंधकों की अदला बदली जारी है.