Gaza News: फिलिस्तीनी कैदियों ने रिहा होते ही अपनी जर्सी में आग लगा दी. उन्होंने ऐसा गाजा पहुंचने के बाद किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza News: फिलिस्तीनी कैदियों ने रिहा होते ही अपनी जर्सियों में आग लगा दी. उन्होंने यह काम बीते रोज हमास और इजराइल के बीच बंधकों की अदला बदली के बाद किया. दरअसल बीते रोज हमास ने तीन इजराइली बंधकों को छोड़ा था, जिसने बदले में 369 फिलिस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे.
दरअसल कुछ लोगों ने जीत से साइन के तौर पर उन स्वेटशर्टों को आग लगाई थी, जिन्हें जेल में उन्हें पहनने के लिए कहा गया था. हमास के साथ सीजफाय क समझौते के तहत रिहाई से पहले इजरायली मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में फिलिस्तीनी कैदियों की कतारें दिखाई दे रही थीं, जो स्टार ऑफ डेविड, इजरायल की जेल सेवा के लोगो और अरबी वाक्यांश "हम भूलते नहीं और हम माफ नहीं करते" के साथ स्वेटशर्ट पहने हुए थे.
एएफपी संवाददाता ने बताया कि दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में कैदियों के स्वागत स्थल पर नारंगी लपटों में लिपटे सफ़ेद स्वेटशर्ट ज़मीन पर देखे जा सकते थे. गाजा समझौते के तहत पिछले रिहाई में, फिलिस्तीनियों को सादे ग्रे जेल ट्रैकसूट पहनाकर रिहा किया गया था, जिन पर कोई शिलालेख नहीं लिखा था. हमास ने इस स्वेटशर्ट की निंदा है और इसे एक नस्ल के खिलाफ नफरत करार दिया है.
फिलिस्तीनी कैदी क्लब वकालत ग्रु के मुताबिक, शनिवार को तीन इज़रायली बंधकों के बदले रिहा किए गए अधिकांश कैदी, युद्ध के दौरान इज़रायली हिरासत में लिए गए गाजा के नागरिक थे. शनिवार को रिहा किए गए अन्य फिलीस्तीनी इजरायलियों के खिलाफ हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे, जिनमें से कुछ को रिहा होने के बाद निर्वासित कर दिया गया.
बता दें, इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी. हमास के सरप्राइज अटैक में 1200 इजराइली लोग मारे गए थे, वहीं कई लोगों को बंधक बना लिया गया था. इस हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर लगातार हमले करे शुरू कर दिए थे. जिनमें 48 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि, अब सीजफायर की वजह से शांति है.