Pakistan Deaths: पाकिस्तान में दो अलग-अलग एक्सीडेंट्स में 16 लोगों की मौत हुई है. अकीदतमंद उर्स के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बसें हादसे का शिकार हो गईं.
Trending Photos
Pakistan Deaths: डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल शाहबाज कलंदर के उर्स से पहले पाकिस्तान के सिंध के सेहवान शहर की ओर जा रहे वाहनों की दो दुर्घटनाओं में शनिवार को कम से कम 16 मुसाफिरों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए.
सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के पास वैन के ट्रेलर से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. एक अन्य घटना में, पाकिस्तान के पंजाब के बुरेवाला इलाके के 11 मुसाफिरों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना खैरपुर जिले के रानीपुर के पास हुई.
काजी अहमद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वसीम मिर्जा ने मरने वाले लोगों की तादाद की पुष्टि की है और कहा है कि यह दुर्घटना काजी अहमद के पास अमरी रोड पर हुई. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जा ने कहा कि श्रद्धालुओं को लेकर वैन जामशोरो जिले के सेहवान शहर में लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह की ओर जा रही थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "तेज़ रफ़्तार वैन ने पहले एक गधा गाड़ी को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रहे एक ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई." मिर्ज़ा के अनुसार, बचाव दल और पुलिस पहले मौके पर पहुंची और दो शवों और घायल लोगों को काज़ी अहमद तालुका अस्पताल ले गई.
वसीम मिर्जा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को नवाबशाह स्थित पीपुल्स यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज फॉर विमेन में रेफर किया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.
खैरपुर के डिप्टी कमिश्नर अहमद फवाद शाह ने बताया कि बुरेवाला से आ रही एक स्थानीय बस रानीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे एक रिक्शा से टकरा गई. शाह के अनुसार, चालक ने शायद रिक्शा को बचाने की कोशिश की होगी.
अहमद फवाद शाह ने बताया कि दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. यह स्पष्ट नहीं है कि रिक्शा में बैठे लोग हताहत हुए या नहीं. मृतकों और घायलों को इलाज के लिए तीन अलग-अलग स्वास्थ्य सुविधाओं में ले जाया गया, जिनमें ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (आरएचसी) हिंगोरजा और रानीपुर के अलावा गम्बत इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंसेज (जीआईएमएस) खैरपुर शामिल हैं.
एसएसपी खैरपुर तौहीद मेमन ने बताया कि रिक्शा से टकराने के बाद बस पलट गई. उन्होंने कहा, "सभी मृतक और घायल बुरेवाला से आए थे और कलंदर के उर्स में शामिल होने के लिए सेहवान जा रहे थे." उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और उसके बाद घायलों और घटना में मारे गए लोगों को बुरेवाले, वेहारी ले जाया जाएगा.
मेमन ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और वेहारी के डिप्टी कमिश्नर खैरपुर पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं. एसएसपी खैरपुर ने कहा कि उन्होंने बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटना स्थल का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि घायलों और दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल में की जा रही है, डॉन ने बताया।