Israel Hamas War: इजराइल की कैद से रिहा हुए फिलिस्तीनियों की हालत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Israel Hamas War: रेड क्रिसेंट ने बताया कि गाजा में चल रहे सीजफायर के तहत शनिवार को इजरायली जेल से रिहा किए गए चार फिलिस्तीनी कैदियों को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह पहुंचने पर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि डॉक्टर का उनकी कंडीशन को लेकर कोई वर्जन नहीं आया है.
हमास और इजरायल के बीच छठे बंधक-कैदी आदान-प्रदान के बाद फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा, "हमारी टीमें चार रिहा किए गए (फिलिस्तीनी) कैदियों को रिसेप्शन स्थान से अस्पताल में स्थानांतरित कर रही हैं." जिनकी कंडीशन काफी क्रिटल बनी हुई है.
अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. राएली सेना ने उन्हें तब तक टॉर्चर किय जब तक कि उन्हें रिहा नहीं कर दिया गया. इसे पहले भी जो जत्था आया था, उनमें से साथ लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
दरअसल पिछले हफ्ते इजराइल ने 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया था. जिनमें से सात लोगों की कंडीश काफी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बार इजराइल ने 369 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है और बदले में हमाल ने तीन बंधकों को रिहा किया है.
इजराइल पर लगातार फिलिस्तीनी कैदियों को टॉर्चर करने के इल्जाम लगते आए हैं. कई रिहा हुए फिलिस्तीनियों ने आपबीती सुनाई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इजराइल की जेलों में उन्हें टॉर्चर किया जाता है. बता दें, फिलहाल यह सीजफायर का पहला फेज है जिसमें छह बार कैदियों की अदला बदली की जा चुकी है. आने वाले दिनों में फेज 2 और 3 के लिए बातचीत की जानी है.