Mali News: माली दुनिया के सबसे बड़े सोने के उत्पादकों में से एक है इसकी सोने की खदानों में दुर्घटनाएं आम बात हैं क्योंकि ऐसी ज़्यादातर गतिविधियों पर नियमन का अभाव है और सोने की खदानों में असुरक्षित तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Trending Photos
Mali News: माली के पूर्वी इलाके में सोने की एक खदान ढहने से 48 से ज्यादा लोगों की मौत गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. मालियन टेलीविजन और केनीबा जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना केनीबा जिले में हुई. इस साल फ्रेंच भाषी पश्चिमी अफ्रीकी देश में दूसरी बड़ी दुर्घटना है.
48 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय पुलिस के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि खदान ढहने की घटना में 48 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, उद्योग संघ के प्रमुख ने रॉयटर्स से तस्दीक की है कि 43 लोगों की मौत हो गई है.
सोने का उत्पादकों में एक है माली
माली, अफ्रीका के शीर्ष तीन सोने के उत्पादकों में से एक है. मालियन टेलीविजन ने शनिवार देर रात दबिया के बिलाली कोटो में खदान ढहने की घोषणा की, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. केनीबा के राज्याधिकारी ने घटना की पुष्टि की. मोहम्मद डिको ने रविवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, “42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.”
समुदाय के नेता ने क्या कहा?
समुदाय के नेता फलाये सिसोको ने कहा, “यह दुर्घटना कल (शनिवार को) हुई. यह चीनी नागरिकों द्वारा संचालित जगह पर हुआ भूस्खलन था. अधिकारी अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खदान कानूनी थी या गैर कानूनी. माली में एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है. 29 जनवरी को कोउलिकोरो क्षेत्र में हुए भूस्खलन के कारण कई खनिकों की मौत हो गयी थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं.
सोने की खदानों में दुर्घटनाएं आम बात
माली दुनिया के सबसे बड़े सोने के उत्पादकों में से एक है इसकी सोने की खदानों में दुर्घटनाएं आम बात हैं क्योंकि ऐसी ज़्यादातर गतिविधियों पर नियमन का अभाव है और सोने की खदानों में असुरक्षित तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है.