PAK की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी की बेटी गिरफ़्तार; HRCP ने की निंदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1833311

PAK की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी की बेटी गिरफ़्तार; HRCP ने की निंदा

Pakistan News: पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान मजारी को रविवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. अपनी बेटी की गिरफ्तारी को शिरीन मजारी ने किडनैपिंग बताया है.

 

PAK की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी की बेटी गिरफ़्तार; HRCP ने की निंदा

Shireen Mazari Daughter Arrest: पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान मजारी को रविवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. तरनूल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता इमान मजारी पर सरकारी मामलों में दखल अंदाजी करने, धरना-प्रदर्शन और विरोध करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी मां और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शिरीन मजारी ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी को अपहरण बताया. उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में कुछ लोग आए और हमारे घर के मेन गेट को तोड़ने के बाद मेरी बेटी को अपने साथ ले गए.

मेरी बेटी को किडनैप किया गया: शिरीन
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, वे हमारे सुरक्षा कैमरे और उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने साथ ले गए. हमने पूछा कि वो क्यों आए हैं तो वो मेरी बेटी इमान को खींचकर बाहर ले गए. उन्होंने घर के कोने-कोने की तलाशी ली. शिरीन मजारी ने बताया कि उनकी बेटी नाइट ड्रेस में थी और उसने कहा कि मुझे कपड़े बदलने दो लेकिन उन्होंने उसे बाहर घसीट लिया. उन्होंने कहा कि ये बात साफ है कि कोई वारंट या किसी कानूनी प्रोसेस पर अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा, घर में सिर्फ दो महिलाएं थीं. यह किडनैपिंग का वाक्या है. बता दें कि,शिरीन मजारी को नौ मई को हुए दंगों के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया था. जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से इस्तीफा दे दिया था.

HRCP ने की निंदा
अपनी गिरफ्तारी से पहले इमान  मजारी ने खुद 'एक्स' पर बताया कि कुछ नामालूम लोग उनके घर के कैमरे और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो रहे हैं. इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने इमान की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें फौरी तौर पर और बिना किसी शर्त के रिहा करने को कहा. इमान मजारी पाकिस्तान की मशहूर वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं और रिटायर्ट आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में पिछले साल से आपराधिक मुकदमे का सामना कर रही हैं. 

Watch Live TV

Trending news