Akhilesh Yadav: भाजपा के जिन उम्मीदवारों का टिकट कटा है, उन्होंने पहले ही कोई न कोई बहाना लगा कर चुनाव न लड़ने की बात कही है. इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
Trending Photos
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बीच सत्तारूढ़ दल के कुछ सांसदों द्वारा चुनाव न लड़ने और एक उम्मीदवार द्वारा दावेदारी वापस लेने पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी. भाजपा ने शनिवार को देश के विभिन्न राज्यों के 195 लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए.
उम्मीदवारों ने किया ऐलान
भाजपा का टिकट पाए भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया जबकि दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ हर्षवर्धन व हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी आगामी आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम देश में पहला मंदिर; दर्शन के लिए उमड़ी 65 हजार लोगों की भीड़
अखिलेश ने किया पोस्ट
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे कि कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले ही बहाने बनाकर दावेदारी छोड़ देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा, कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा, कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा, कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा.’’
भाजपा के बुरे दिन
उन्होंने हैशटैग ‘‘नहीं चाहिए भाजपा’’ के साथ पोस्ट में दावा किया, ‘‘भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमजोर कभी नहीं थी. अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी खुद ही (ऐसा) कह रहे हैं.’’
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.