Bhiwandi-west Assembly Election Results: महाराष्ट्र की भिवंडी वेस्ट सीट मुस्लिम बहुल सीट कहलाती है. इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी और आज रिजल्ट सामने आने वाला है.
Trending Photos
Bhiwandi-west Assembly Election Results: महाराष्ट्र की 288 असेंबली सीटों में से एक भिवंडी-वेस्ट विधानसभा इलाके के लिए इस साल नवंबर में चुनाव हुए थे. मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिनके नताइज आज रहे हैं. इस साल 2024 में भिवंडी पश्चिम में 54.1% मतदान हुआ था. इस सीट पर 21 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद चौगले महेश प्रभाकर 26234 वोट आगे चल रहे हैं.
यह सीट मुस्लिम बहुल सीट कहलाती है. यहां से फाइट समाजवादी पार्टी के आज़मी रियाज़ मुकीमुद्दीन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दयानंद मोतीराम, बीजेपी से महेश प्रभाकर और बीएसपी से मोबिन सादिक शेख के बीच है.
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में 61.4% मतदान हुआ था, जिससे एनडीए को जीत मिली थी. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना शामिल थे. स्वतंत्र रूप से सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत से दूर होने के कारण उन्होंने मिलकर गठबंधन बनाया.