Malegaon Central Election Result 2024: मालेगांव सेंट्रल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी. इस सीट पिछले चुनावों में काफी मिक्स रिजल्ट रहे हैं.
Trending Photos
Malegaon Central Election Result 2024: मालेगांव सेंट्रल विधानसभा सीट महाराष्ट्र के नासिक जिले की 288 विधानसभा सीटों में से एक है. मालेगांव सेंट्रल सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों में अलग-अलग नतीजे रहे हैं. इस सीट को मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. 17 राउंड की वोटिंग पूरी होने के बाद एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्लाइल अब्दुल खलीक आगे चल रहे हैं.
इस सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के एजाज ओअजीज बेग, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अब्दुल्ला खान दलशेर खान, महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली के आसिफ शेख रशीद, माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के फरहान शकील अहमद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक, समाजवादी पार्टी के शान ए हिंद निहाल अहमद और 5 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने कांग्रेस के आसिफ शेख रशीद को लगभग 38,000 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. 2014 के विधानसभा चुनाव में, शेख आसिफ शेख रशीद ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और मुफ्ती मोह को हराकर सीट हासिल की. एनसीपी के इस्माइल कासमी करीब 16 हजार वोट हासिल किए थे.