सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया? जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2614245

सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया? जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

Saif Ali Khan Case: भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा सैफ अली खान की सेहत पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा, "आपने जिनका जिक्र किया है, वह धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जो संविधान का अपमान है. इस बीच कांग्रेस ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं.

सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया? जानें क्यों उठ रहे हैं सवाल

Saif Ali Khan Case: मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पकड़े गए मुल्जिम को लेकर हाल ही में एक अखबार ने सवाल उठाया था कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है और जो व्यक्ति अभिनेता के अपार्टमेंट में सीसीटीवी फुटेज में दिखा था, दोनों अलग-अलग हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पर मुंबई पुलिस से स्पष्टीकरण की मांग की है.

नाना पटोले ने कहा, "हाल ही में एक अखबार ने दावा किया कि सैफ अली खान के पर हमले के मामले में जिस व्यक्ति की फोटो (अपार्टमेंट की) सीढ़ियों पर दिखाई गई और जिस व्यक्ति को पकड़ा गया, दोनों में फर्क है. इसकी जांच भी की गई, उसी आधार यह रिपोर्ट दी गई. हमने भी दोनों अपराधियों की फोटो को गौर से देखा तो पाया कि दोनों में अंतर है.

कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "मुंबई पुलिस को तुरंत इस बात पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह स्पष्टीकरण मुंबई पुलिस को इसलिए देना चाहिए कि मुंबई के एक सबसे मशहूर इलाके में देश के सबसे मशहूर अभिनेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो कौन सुरक्षित होगा. बॉलीवुड मुंबई और भारत की शान है. अगर इस तरह के हमले होते रहे तो बॉलीवुड को मुंबई छोड़ते ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसका नुकसान मुंबई को होगा. महाराष्ट्र में गांव का सरपंच भी सुरक्षित नहीं है, आम पब्लिक भी सुरक्षित नहीं हैय यही बात सामने आ रही है. 

उन्होंने कहा कि बीड में क्या हुआ हम सबने देखा. उसके बाद मुंबई में सैफ अली खान के साथ क्या हुआ. मुंबई में ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए सही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करनी चाहिए. किसी भी इंसान को नहीं पकड़ लेना चाहिए."

बीजेपी नेताओं ने उठाए थे ये सवाल
भाजपा नेता नितेश राणे द्वारा सैफ अली खान की सेहत पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा, "आपने जिनका जिक्र किया है, वह धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जो संविधान का अपमान है. एक एक्टर अपने धर्म से नहीं, अपने अभिनय से पहचाना जाता है. एक्टर को धर्म से ऊपर माना जाता है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है और अब तक साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है. इस जांच में अब तक देरी क्यों हो रही है? अगर पुलिस ने गलत आरोपी को पकड़ा है तो कोर्ट में वह आरोपी छूट सकता है."
 
बीजेपी नेताओं ने उठाए थे ये सवाल
गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय निरुपम के बाद, अब भाजपा नेता नितेश राणे ने भी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सेहत को लेकर अजीब सवाल उठाए हैं. नितेश राणे ने उनके पांच दिन में अस्पताल से घर लौटने पर हैरानी जताते हुए कहा था, "क्या सच में उन पर हमला हुआ था, या फिर यह सिर्फ एक एक्टिंग का हिस्सा था?"

Trending news