Budget 2023: सरकार ने इनकम टैक्स में बड़ी छू़ट दी है. अब टैक्स से स्लैब को 5 लाख से 7 लाख कर दिया गया है. देखिए किस आय के कर्मचारी को कितना टैक्स देना होगा.
Trending Photos
Budget 2023: आज देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसमें उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. बता दें इनकम टैक्स पर छूठ की हद को बढ़ा दिया गया है. ऐलान के अनुसार अब लोगों को पांच लाख नहीं बल्कि सात लाख पर टैक्स देना होगा. सरकार ने अलग-अलग सालाना आय पाने वालों के लिए अलग-अलग टैक्स परसेंटेज रखा है.
0 से तीन लाख आय पाने वाले कर्मचारियों को 0 फीसद टैक्स देना होगा. 3 से 6 लाख इनकम पाने वाले लोगों को 5 फीसद टैक्स देना होगा. जिन लोगों की सालाना आय 6 से 9 लाख है उन्हें 10 फीसद, वहीं 9 से 12 लाख है उन्हें 15 फीसद और 12 से 15 लाख वालों को 20 फीसद टैक्स देना होगा.
आय | टैक्स परसेंटेज |
0 से तीन लाख | कोई टैक्स नहीं |
3 से 6 लाख | 5 फीसद |
6 से 9 लाख | 10 फीसद |
9 से 12 लाख | 15 फीसदी |
12 से 15 लाख | 20 फीसद |
15 लाख से ऊपर | 30 फीसदी टैक्स |
इसके साथ निर्मला सीतारमण ने औरतों और सीनियर सिटजन को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने का प्लान बनया है. इसके अलावा किसानों और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण का कहना है कि ये बजट अमृत काल का बजट है.