Andhra Pradesh News: आंद्र प्रदेश में NDA गठबंधन ने एन चंद्रबाबू नायडू को विधायक दल का नेता चुन लिया है. नायडू बुधवार यानी कल शपथ लेंगे. पिछले चुनाव में YSR कांग्रेस ने 151 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार वह 11 सीटें ही जीत पाई.
Trending Photos
Andhra Pradesh News: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को मंगलवार को सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुना गया. एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की अमरावती में एक बैठक हुई जिसमें जन सेना नेता पवन कल्याण ने गठबंधन के नेता के रूप में चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा. टीडीपी, जन सेना और भाजपा के सभी विधायकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रस्ताव का समर्थन किया.
नाइडू NDA के नेता
टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. अचेन नायडू ने NDA के नेता के रूप में चंद्रबाबू नायडू के सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की. इससे पहले पवन कल्याण को जन सेना विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया. चंद्रबाबू नायडू को उन्होंने गले लगा कर बधाई दी. पवन कल्याण ने कहा, आंध्र प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव की जरूरत है.
अच्छे दिन आए
इस दौरान पवन कल्याण ने पिछले साल सितंबर में राजमुंदरी जेल में चंद्रबाबू नायडू से अपनी मुलाकात को याद किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी से कहा था कि अच्छे दिन जल्द ही आएंगे. भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि लोगों ने एनडीए को भारी जनादेश दिया है. चंद्रबाबू नायडू बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
गठबंधन को मिला बहुमत
आंध्र प्रदेश में टीडीपी-जन सेना-भाजपा को 175 सदस्यीय विधानसभा में 164 सीटें मिली हैं. टीडीपी ने अकेले 135 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार आठ निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को पिछली बार 151 सीटें थीं. इस बार 11 पर सिमट गई. गठबंधन ने 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीटें भी जीतीं.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.