Kalarcode accident: केरल के कलारकोड इलाके में कार एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें 5 छात्रों की मौत हो गई है. दरअसल एक कार बस से जा टकराई. जिसकी वजह से हादसा पेश आया.
Trending Photos
Kalarcode accident: केरल के कलारकोड में देहरादून जैसा हादसा पेश आया है. यहां एक कार ने बस में टक्कर मारी, जिसकी वजह से पांच छात्रों की मौत हो गई है. मरने वाले एमबीबीएस की पढ़ाई करते थे. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से डैमेज हो गई और बस को भी काफी नुकसान पहुंचा. पुलिस के मुताबिक यह मामला सोमवार रात को पेश आया. बस केएसआरटीसी (केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट) की थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन को तोड़कर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला गया. सात लोग कार के अंदर थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में मौजूद लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है.
इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कार स्लिप होती दिखती है और वह बस से टकराती है. कार की कंडक्टर साइड बस से टकराती है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ, हालांकि इस एक्सीडेंट की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
Five #MedicalStudents lost their lives, after collision of Car-Bus in #Alappuzha
Tragic, 5 #Medicos died, while 2 others sustained serious injuries, when the car they were traveling collided with a KSRTC bus at #Kalarcode, in #Alappuzha, #Kerala on… pic.twitter.com/nZkRRUI4r2
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 2, 2024
इसी महीने देहरादून में एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें एक तेज स्पीड इन्नोवा कार एक ट्रक के पीछे के हिस्से से जा टकराई थी. जिसकी वजह से कार में मौजूद 6 लोगों की मौत हुई थी और एक घायल हुआ था. मरने वाले सभी छात्र थे. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कुछ छात्रों के चेहरे पहचानने लायक नहीं रहे थे.
एक अन्य दुखद घटना में, कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.