नूंह में इजाजत नहीं, फिर भी 'शोभायात्रा' निकालने पर अड़े हिंदू, प्रशासन ने उठाया कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1843225

नूंह में इजाजत नहीं, फिर भी 'शोभायात्रा' निकालने पर अड़े हिंदू, प्रशासन ने उठाया कदम

Nuh News: नूंह में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. इसके साथ ही कई और तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. आने वाले दिनों में नूंह में जी20 शेरपा बैठक होनी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

नूंह में इजाजत नहीं, फिर भी 'शोभायात्रा' निकालने पर अड़े हिंदू, प्रशासन ने उठाया कदम

Nuh News: नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन सख्त है. अब हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को 'ब्रजमंडल' यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. हालांकि पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है. हरियाणा के मु्ख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा है कि यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि उन्हें यात्रा निकलाने के लिए पुलिस की इजाज़त की जरूरत नहीं है. इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है और धारा 144 लागू की गई है. ज्ञात हो कि 31 जुलाई के रोज नूंह में हुई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें कई लोगों की जान गई थी.

सीएम खट्टर ने क्या कहा?

नूंह की ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. सीएम ने कहा है कि ब्रजमंडल यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है. उनका कहना है कि सावन का महीना चल रहा है और सभी लोगों की श्रद्धा है इसलिए मंदिरो में ही जलाभिषेक करने की इजाजत रहेगी. सभी लोग स्थानीय मंदिरों में ही जलाभिषेक करेंगे. सीएम ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से इजाजत नहीं दी गई है.

इंटरनेट सर्विस बंद

नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी है कि यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने कहा कि वह यात्रा निकालेंगे. ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए 25 अगस्त से 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही यूजर बल्क मैसेज भी नहीं भेज पाएंगे. लोगों को केवल कॉल करने की इजाजत होगी. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने अपने ट्वीट में  लोगों से अपील की थी कि जिला नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में कोई भी इसमें शामिल न होने जाएं.

नूंह में जी20 शेरपा बैठक

जानकारी के लिए बता दें नूंह में जी20 शेरपा की बैठक होनी है. ये बैठक 3-7 सितंबर के दौरान होगी. ऐसे में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है.

Trending news