थाईलैंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां पर हर कोई जाना जाता है लेकिन अक्सर लोग नहीं जा पेट हैं. लेकिन आपके लिये भारत में एक ऐसी जगह है जहां जाकर आप थाईलैंड का लुफ्त उठा सकते हैं. जी हां भारत में एक ऐसी जगह है जिसक नाम है मिनी थाईलैंड. आइए विस्तार से जानते हैं, इस शानदार जगह के बारे में.
भारत में मौजूद मिनी थाईलैंड अपनी जबरदस्त खूबसूरती की वजह से जाना जाता है. यह जगह इतनी शानदार है कि आप एक बार जाएंगे तो बार- बार जाने का मन करेगा. यह जगह सभी को अपने तरफ अट्रैक्ट करती है.
भारत के हिमाचल प्रदेश में मौजूद जगह है जिसका नाम है जीभी. जीभी में मिनी थाईलैंड है. यह जगह अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है.
पहाड़ों और हरियाली से भरा जीभी सभी को अपनी और अट्रैक्ट करता है. यहां पर मिनी थाईलैंड के अलावा भी बहुत सुंदर जगहे हैं. जहां पर आप घूम सकते हैं.
जीभी में आप मिनी थाईलैंड के साथ-साथ वॉटरफॉल का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यह देखने में बेहद ही शानदार लगता है. घने जंगलों के बीच में से बहता हुआ पानी और नजारा देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.
जीभी में हर जगह आपको देवदार के पेड़ दिखेंगे और बहुत सी झीलें और मंदिर भी हैं. एक बार आप इस शानदार जगह पर ज़रूर जाएं.
हिमाचल प्रदेश की इस शानदार जगह में आप कभी घूम सकते हैं. अगर आपको स्नो फॉल का लुत्फ उठाना है, तो ठंड के मौसम में जाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़