Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2070559
photoDetails0hindi

घरों में हो रहे चूहों से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके

घरों में हो रहे चूहों से अक्सर हर कोई परेशान रहता है. ये घर का बहुत सा समान खराब कर देते हैं. ऐसे में लोगों को मजबूरन इन्हें मारना पड़ता है या तो पिंजरे में बंद करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीज़े लेकर आएं हैं, जिन्हें घर में डालने से चूहें भाग जाएंगे. आइए देखते हैं वे कौन सी चीजें हैं.

 

लाल मिर्च पाउडर

1/5
लाल मिर्च पाउडर

घरों में लाल मिर्च पाउडर को छिड़क दें. ऐसा करने से चूहों का आना बंद हो जाएगा.

दालचीनी

2/5
दालचीनी

चूहों को दालचीनी की गंध बर्दाश्त नहीं होती है. आप घर के कोनों में दालचीनी पाउडर रख दें. ऐसा करने से चूहे भाग जाते हैं.

काली मिर्च

3/5
काली मिर्च

काली मिर्च के 5-6 दाने घर के कोने में डाल दें. ऐसा करने से चूहे भाग जाते हैं, क्योंकि चूहों को काली मिर्च की वजह से सांस लेने में दिक़्क़त होती है.

तेजपत्ता

4/5
तेजपत्ता

चूहों को घर से भागने के लिए, तेजपत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें खुशबू से चूहें परेशान होकर भाग जाते हैं.

लौंग

5/5
लौंग

चूहे को लौंग से बहुत दिक्कत होती है. चूहे वाली जगह पर लौंग का गुच्छा रख देनें से चूहें भाग जाते हैं.