Salman Khan ने बिश्नोई समाज को दिया था ब्लैंक चेक, लॉरेंस के चचेरे भाई का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2487359

Salman Khan ने बिश्नोई समाज को दिया था ब्लैंक चेक, लॉरेंस के चचेरे भाई का बड़ा दावा

Salman Khan:  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि सलमान खान ने बिश्नोई समाज को ब्लैंक चेक देने की कोशिश की थी, ताकि मामला निपट सके. पढ़ें पूरी खबर

Salman Khan ने बिश्नोई समाज को दिया था ब्लैंक चेक, लॉरेंस के चचेरे भाई का बड़ा दावा

Salman Khan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक्टर सलमान खान से दुश्मनी हर रोज गहरी होती जा रही है और हर रोज इस मामलेम में कुछ नया अपडेट देखने को मिल रहा है. इस बार लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने एक बड़ा दावा किया है. दरअसल यह पूरा विवाद 1998 में एक काले हिरण की हत्या में सलमान खान की कथित संलिप्तता के बाद शुरू हुआ. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है. 

सलमान खान ने दिया था ब्लैंक चेक

सलमान ने भले ही आरोपों से इनकार किया हो, लेकिन लॉरेंस के चचेरे भाई ने अब दावा किया है कि अभिनेता ने सालों पहले 'ब्लैंक चेक' देकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी. हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए एक इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने गैंगस्टर और सलमान खान के बीच झगड़े के बारे में खुलकर बात की है. 

उन्होंने दावा किया कि जब काला हिरण मामला तूल पकड़ गया और बिश्नोईयों ने सलमान की निंदा की, तो अभिनेता ने उन्हें मुआवजे के तौर पर पैसे देने की पेशकश की. उन्होंने कहा कि सलमान समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए और उनसे कहा कि वे मामले को खत्म करने के बदले में जो भी कीमत चाहें, उसे भर दें. रमेश ने कहा, "अगर हमें पैसे चाहिए होते, तो हम इसे स्वीकार कर लेते."

सलमान खान के पिता को लेकर कही ये बात

सलमान के पिता सलीम खान के इस आरोप पर कि लॉरेंस सलमान को पैसे के लिए निशाना बना रहा था, रमेश ने कहा कि यह मुद्दा विचारधारा पर आधारित था, पैसे पर नहीं. रमेश ने कहा, "हमारा खून खौल रहा था उस वक्त." उन्होंने कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन है और वह इतना संपन्न है कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली की जरूरत नहीं पड़ी.

क्या है पूरा मामला?

जोधपुर में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना हुई थी, जब सलमान खान वहां फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए गए थे. उनके साथ अन्य अभिनेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया था, जिनमें सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी शामिल थे, जो फिल्म में उनके सह-कलाकार थे. यह मामला 25 साल से चल रहा है और सलमान फिलहाल दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत पर बाहर हैं.

बिश्नोई समुदाय, जो काले हिरण को पवित्र मानता है, उन्होंने सलमान से बार-बार अपने किए के लिए माफ़ी मांगने को कहा है. अभिनेता के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि माफ़ी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि इसका मतलब होगा कि सलमान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Trending news