Sambhal News: संभल पुलिस ने अब सलीम को किया गिरफ्तार, लगा बेहद संगीन इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2589498

Sambhal News: संभल पुलिस ने अब सलीम को किया गिरफ्तार, लगा बेहद संगीन इल्जाम

Sambhal News: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है. उसे सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से अस्लहा और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Sambhal News: संभल पुलिस ने अब सलीम को किया गिरफ्तार, लगा बेहद संगीन इल्जाम

Sambhal News: संभल हिंसा मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक हिंसा के मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोप है कि इस शख्स ने पुलिस पर गोली चलाई थी. संभल पुलिस ने आरोपी सलीम को रविवार को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

संभल हिंसा में गोली चलाने वाला गिरफ्तार

संभल के कोतवाली इनचार्ज अनुज कुमार तोमर का कहना है कि सलीम ने सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी. इस फायर में वह घायल हो गए थे.  उन्होंने बताया कि सलीम इलाके का कुख्यात अपराधी है. पुलिस ने उसे संभल कोतवाली इलाके के भूरे खां की जियारत मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया.

संभल में हिंसा

पिछले साल 24 नवंबर को संभल शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसा में चार लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे. आरोप लगे थे कि पुलिस ने हिंसा के दौरान गोली चलाई. हालांकि, पुलिस ने सामने आकर इसका खंडन किया. हिंसा के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया था.

सीलमपुर में छिपा था आरोपी

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर में छिप गया था और संभल की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. तोमर ने आगे कहा कि सलीम ने पुलिस से कारतूस भी लूटे थे.

गिरफ्तारी के दौरान मिला अस्लहा

गिरफ्तारी के दौरान सलीम के पास से अस्लहा भी मिला है. वह 12 बोर की पिस्टल लिए हुए था. इसके साथ ही पांच भरे कारतू और खाली कारतूस बरामद किया गया है. बता दें, संभल हिंसा मामले में 90 से ज्यादा नामजद आरोपी हैं, जिनमें से 52 की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Trending news