Sisamau by-election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा इलेक्शन समेत कई राज्यों में उपचुनाव हुए. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. जिसमें सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की उम्मीदरवार नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है.
Trending Photos
Sisamau by-election Result: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बीवी और सपा की उम्मीदरवार नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी कैडिडेट सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया, जबकि एक और सीट पर सपा ने बढ़त बना रखी है. वहीं, बीजेपी 7 सीटों पर आगे है.
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, सीसामऊ विधानसभा सीट पर पूरे 20 चरण की मतगणना खत्म हो गई है। यहां से सपा की कैंडिडेट नसीम सोलंकी को 69714 वोट मिले. वहीं बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले. नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से परास्त किया. बसपा के वीरेंद्र कुमार को यहां से महज 1410 वोट मिल सका.
सपा ने दी बीजेपी को पटखनी
सपा को यहां से 52.6 फीसद और बीजेपी को 45.93 फीसद वोट मिला. बसपा को 1.06 फीसद ही वोट मिल सका है. इस सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा हो जाने के चलते इस सीट के उपचुनाव में सपा से उतरीं उनकी बीवी नसीम सोलंकी ने शुरू से बढ़त बनाए रखी. शुरुआत में किसी एक राउंड में सुरेश अवस्थी को कुछ ज्यादा मत मिले, लेकिन इसके बाद हर राउंड में मतों का अंतर बढ़ता चला गया.
पुलिस पर लगे थे गंभीर इल्जाम
गौरतलब है कि सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसद मतदान हुआ था. इस दौरान बीजेपी और सपा कैंडिडेट्स ने पुलिस पर इल्जाम लगाए थे. सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं बीजेपी कैंडिडेट सुरेश अवस्थी ने पुलिस पर आरोप लगा जीजीआईसी मतदान केंद्र के सामने धरना-प्रदर्शन किया था. इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर दो दरोगा सस्पेंड कर दिए गए थे. इस जीत से इरफान सोलंकी गदगद है. वहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.