Kanpur Violence: कानपुर में मुस्लिम सामाजिक संस्था ने मुस्लिम इलाकों को बंद करने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि संस्था के लोग भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान मज़हब पर आधारित टिप्पणी से नाराज हैं.
Trending Photos
Kanpur Violence: भाजपा नेता के नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आज जुमा की नमाज़ के बाद माहौल गर्मा गया. लोगों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग की. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है लेकिन हालात अभी भी नाजुक बताए जा रहे हैं.
यह भी देखिए:
Karnataka: हेडस्कार्फ पहनकर आने पर 6 छात्राएं निलंबित, कॉलेज प्रशासन पर लगा गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक कानपुर में मुस्लिम सामाजिक संस्था ने इलाके को बंद करने का ऐलान किया था. संस्था के लोग भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से नाराज हैं. जिसके चलते संस्था ने इलाके को बंद करने का ऐलान किया था.
Violence, massive stone pelting in UP's Kanpur. This happening on the day when top investors of the country are attending ground breaking ceremony in UP to explore investment opportunities. pic.twitter.com/fK0qu0lKPA
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 3, 2022
मुस्लिम संस्थाओं की तरफ से किए गए बंद के ऐलान का भारी असर देखने को मिला. सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में भारी बंद का असर देखने को मिल रहा था. एक खबर के मुताबिक दोपहर को हुई जुमा की नमाज़ के दौरान तकरीरों में कहा गया कि मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पुलिस ने दंगाइयों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और लेकिन हालात फिर भी काबू में ना आए तो पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. लेकिन पत्थरबाजी करने वाले लोग उस वक्त रुक जाते थे जब पुलिस सख्त होती थी लेकिन जैसे है पुलिस ने अपनी कार्रवाई रोकती थी तो फिर से दंगा हो जाता है.
ZEE SALAAM LIVE TV