BSP Chief K Armstrong Murder Case: मायावती की पार्टी बीएसपी की तमिलनाडु इकाई के चीफ के. आर्मस्ट्रांग की हत्या का मुख्य आरोपी आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के. थिरुवेंगदम हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था.
Trending Photos
Tamil Nadu News: मायावती की पार्टी बीएसपी की तमिलनाडु इकाई के चीफ के. आर्मस्ट्रांग की हत्या का मुख्य आरोपी आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के. थिरुवेंगदम हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उन्होंने चेन्नई में माधवरम के पास पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया, "थिरुवेंगदम को के आर्मस्ट्रांग की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश करने के लिए पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जा रही थी तभी वो मौका देखकर फरार होने की कोशिश की." आरोपी ने इस दौरान एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
VIDEO | BSP leader K Armstrong murder case: One accused killed in an encounter with Police in Tiruvallur, Tamil Nadu.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/k2038Of21l— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024
कुछ दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
30 साल का के. थिरुवेंगदम को पुलिस ने उन 11 लोगों के साथ गिरफ्तार किया था जिन्होंने बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की बेरहमी से हत्या कर दी थी. कुछ दिन पहले ही चेन्नई की एक अदालत ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था.
बसपा नेता की 5 जुलाई को हुई थी हत्या
बसपा चीफ के आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई के पेरम्बूर इलाके में उनके घर के पास छह बाइक सवार लोगों ने हत्या कर दी थी. छह बाइक सवार अज्ञात लोगों ने आर्मस्ट्रांग पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर के पास पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद परिवार वाले उसे शहर केएक प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले इस मामले में पुलिस ने 11 जुलाई को एक कुख्यात अपराधी को भी मार गिराया था. यह मुठभेड़ पुदुकोट्टई जिले में हुई थी.