Worli: महिला को कार से कुचने वाले मिहिर के खून में क्यों नहीं मिला अल्कोहल? जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2377255

Worli: महिला को कार से कुचने वाले मिहिर के खून में क्यों नहीं मिला अल्कोहल? जानें डिटेल

Worli hit-and-run Case: वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर की अल्कोहल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें, मिहिर ने अपनी कार से एक महिला को कुचल दिया था. पूरी खबर पढ़ें.

Worli: महिला को कार से कुचने वाले मिहिर के खून में क्यों नहीं मिला अल्कोहल? जानें डिटेल

Worli hit-and-run Case: पुलिस सोर्स ने जानकारी दी है कि वर्ली हिट एंड रन मामले के आरोपी 23 साल के मिहिर शाह के खून और पेशाब के नमूनों की जांच में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद थी, क्योंकि शाह दुर्घटना के बाद से ही फरार था और तीसरे दिन पकड़ा गया था.

तीन दिन बाद हुई थी जांच

एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सोर्स ने बताया,"यह उम्मीद थी क्योंकि घटना 7 जुलाई की सुबह हुई थी और मिहिर को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. हमें ज़्यादा कुछ मिलने की संभावना नहीं थी. हालांकि, हमारे पास उसके खिलाफ़ पुख्ता सबूत हैं. हमारे पास उसका बयान है जिसमें उसने नशे में होने की बात कबूल की है, जिसे वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है.

बार के मालिक का बयान काफी अहम

वरली पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने कहा,"इसके अलावा, जुहू के बार मालिक के बयान भी हैं, जहां उसने शराब पी थी और मलाड के बार मालिक के बयान भी हैं, जहां से उसने बीयर खरीदी थी. वह मरने वाली महिला की मदद किए बिना दुर्घटना वाली जगह से भाग गया था. हमारे पास जुहू बार के सीसीटीवी फुटेज भी हैं, जहां वह दोस्तों के साथ था. उन्होंने कहा कि शाह अभी भी न्यायिक हिरासत में है.

क्या है पूरा मामला?

मिहिर ने अपनी BMW कार से एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिसे 50 साल के प्रदीप नखवा चला रहे थे और उनकी पत्नी कावेरी (45 वर्षीय) पीछे बैठी थीं. प्रदीप को कुछ चोटें तो आईं, लेकिन कावेरी कार के टायर और बम्पर के बीच फंस गई और करीब 2.5 किलोमीटर तक घसीटती चली गईं. इसके बाद मिहिर के ड्राइवर राजऋषि बिदावत ने गाड़ी संभाली और पीछे की ओर जाते समय मृतक को एक बार फिर कुचल दिया.

पिता की भी हुई थी गिरफ्तारी

शुरुआत में आरोपी ने शराब पीने की बात से इंकार किया, लेकिन बाद में उसने आरोप को कबूल लिया कि कार टकराने के दौरान वह नशे में था. इस मामले में मिहिर के पिता राजेश शाह, जो एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के लीडर हैं, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी.

Trending news