Bhindi
भिंडी सेहत के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है. इसके सेवन के कई फायदे हैं.

Sami Siddiqui
May 22, 2024


भारत के ज्यादातर घरों में भिंडी का सेवन किया जाता है. हालांकि इसके फायदों के बारे में कम ही लोग जानते हैं.

भिंडी खाने के फायदे
आज हम आपको भिंडी खाने के फायदे बताएंगे. तो आइये जानते हैं.

कब्ज
रात में अगर आप एक कटोरी भिंडी खा लेते हैं तो यह कब्ज में काफी राहत देने का काम करती है.

शुगर पेशेंट्स
शुगर पेशेंट्स भिंडी को डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह लो कैलोरीज और हाई फायबर सब्जी है, जो ब्लड शुगर नहीं बढ़ने देती है.

हार्ट
भिंडी में पेक्टिन फायबर होता है जो कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करता है.

कैंसर
कई रिसर्च में देखा गया है कि भिंडी में कैंसर से लड़ने की क्षमता होती है.

बीमारी
अच्छी मात्रा में विटामिन सी होने की वजह से यह आपको बीमारियों से बचाती है.

खून
जिन लोगों कमें खून की कमी है उनके लिए भिंडी लाभकारी है. इसमें विटामिन के, फोलेट और आयरन होता है.

आंतों का कैंसर
यह आंतों का कैंसर होने की संभावना को काफी कम कर देती है.

Disclaimer
ये वेबस्टोरी हेल्थ एक्सपर्ट की राय के बाद लिखी गई है. अगर आप बीमार हैं तो भिंडी को डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें,

VIEW ALL

Read Next Story