Russia Ukraine war: वोलोदिमीर की अमेरिकी यात्रा को जहां यूक्रेन के कामयाब बता रहे हैं, वहीं रूस का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा.
Trending Photos
Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन का संघर्ष अभी जारी है. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अमेरिका जाना रूस को खटक गया है. इस पर रूसी राष्ट्रपति विलादिमिर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को इस्तेमाल कर रहा है. वह रूस को कमजोर करना चाहता है.
खत्म करना चाहते हैं जंग
विलादिमिर पुतिन के मुताबिक वह चाहते हैं कि यूक्रेन से रूस की जंग जितनी जल्दी हो सके खत्म हो जाए. वह इसके लिए कोशिश भी र रहे हैं.
कामयाब रहा सफर
इधर यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा को एक बड़ी बड़ी कामयाबी करार दिया है, वहीं रूसी अफसरों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे केवल तनाव बढ़ेगा. अमेरिका ने एक नए 1.8 अरब डॉलर के सैन्य सहायता पैकेज का ऐलान किया है. इसमें पैट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है.
जेलेंस्की ने अपने ‘टेलीग्राम’ अकाउंट पर बृहस्पतिवार रात साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘हम अच्छे नतीजों के साथ वाशिंगटन से लौट रहे हैं, ऐसे नतीजे जिससे मदद मिलेगी.’’
बढ़ेगा संघर्ष
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ‘‘उन्होंने (यूक्रेन ने) कहा कि वे शायद पैट्रियॉट भी भेजेंगे, ठीक है हम पैट्रियॉट को भी मार गिराएंगे.’’
उन्होंने कहा कि इस आपूर्ति से केवल संघर्ष बढ़ेगा. पुतिन ने कहा, ‘‘जिन्होंने ऐसा किया है वह सब बैकार है, यह केवल संघर्ष को और बढ़ाएगा.’’
पुतिन ने कहा, ‘‘चाहे कोई भी रास्ता चुन लें. लेकिन कोई भी संघर्ष बातचीत से ही खत्म होता है. हमारा विरोध करने वाले जितनी जल्दी इस बात को समझ लें अच्छा है. हमने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया.’’
क्या कहते हैं यूक्रेन के लोग?
यूक्रेन के निवासी लेरीसा डोरोशेवस्का ने कहा, ‘‘मुझे अपने देश पर गर्व है, हमारी मदद करने के लिए, इस कठिन क्षण में अकेले नहीं छोड़ने के लिए आभारी हूं. मैं बड़ी शिद्दत से जीतना चाहता हूं. मैं वास्तव में इस अंधेरे से बाहर निकलना चाहता हूं.’’
Zee Salaam Live TV: