Astro Tips: कुंडली में मजबूत स्थिति में है ये ग्रह तो किस्मत पलटने में नहीं लगेगी देर, खूब ऐशो-आराम से कटेगा जीवन
Advertisement
trendingNow11896327

Astro Tips: कुंडली में मजबूत स्थिति में है ये ग्रह तो किस्मत पलटने में नहीं लगेगी देर, खूब ऐशो-आराम से कटेगा जीवन

Grahon ki Majbooti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में अगर ग्रह की स्थिति मजबूत हो तो उसे किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.  इतना ही नहीं, ग्रहों की मजबूती इन्हें अचानक से धनवान बना देती है.  जानें ग्रहों की प्रबल स्थिति के बारे में. 

 

grah stithi in kundali

Auspicious planet: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में 12 भाव होते हैं.  इन भावों में अलग-अलग ग्रह विराजमान होते हैं.  यदि व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति अच्छी है तो उसके अनुसार भविष्य में उसका अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है. वहीं अगर ग्रहों की स्थिति अच्छी नहीं होती तो इसका बुरा असर व्यक्ति पर पड़ सकता है. इसी से यह अंदाजा लगाया जाता है कि व्यक्ति की ग्रहों की स्थिति मजबूत है कि नहीं. आइए विस्तार से जानें व्यक्ति की कुंडली में किस ग्रह के मजबूत होने पर क्या असर पड़ता है. 

कुंडली में सूर्य की स्थिति 

यदि व्यक्ति की जन्मकुंडली में सूर्य तेज है तो उसके भाग्य में राजयोग मिल सकता है.  ऐसे लोग अपना वर्चस्व स्थापित कर लेते हैं.  यही वजह है कि इन्हें हर जगह पूजा जाता है.  

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति 

यदि व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा मजबूत है तो वह शांत स्वभाव का होता है.  इनकी सोचने समझने की क्षमता ज्यादा होती है.  यही कारण है कि यह अपना सारा काम एकदम परफेक्ट करते हैं.

कुंडली में मंगल की स्थिति

जिनका मंगल मजबूत होता है वह दिखने में काफी आकर्षक होते हैं.  ऐसे लोग गुस्सा और गर्म मिजाज के भी होते हैं.  इन लोगों की इच्छा शक्ति मजबूत होती है.

बुध की स्थिति

बुध अगर मजबूत है तो वह व्यक्ति दिमाग से बहुत तेज होता है.  ऐसे लोग अपनी उम्र से कम नजर आते हैं.  इनका व्यवहार काफी अच्छा होता है.

बृहस्पति की स्थिति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है उनकी हर इच्छा पूरी होती है.  यह दिखने में आकर्षित, सम्पन्न परिवार, अच्छे संतान, पढ़ाई में अव्वल तो होते ही हैं साथ ही इनका समाज में काफी मान सम्मान होता है.  

कुंडली में शुक्र की स्थिति

इन लोगों को हर प्रकार का धन वैभव और ऐशो आराम मिलता है.  ऐसे लोग दिखने में इतने आकर्षक होते हैं कि हर कोई इन पर मोहित हो जाता है.

कुंडली में शनि की स्थिति

ऐसे लोग अपने जीवन में अनुशासन में रहते हैं.  इन्हें कम उम्र में ही जिम्मेदारी लेने आ जाता है.  यह काफी परिश्रमी होते हैं पर इन्हें फल की प्राप्ति देर से होती है.

राहु की स्थिति 

ऐसे लोग अचानक से धनवान बन जाते हैं.  इनका दिमाग बहुत तेज होता है, यही वजह है कि यह जीवन में हर चीज हासिल कर लेते हैं.  

केतु की स्थिति

ऐसे लोग भक्ति के मार्ग पर चलते हैं.  इन्हें काफी ज्ञान होता है.  यह हर स्थिति को अकेला संभालना जानते हैं.

Dream Meaning: सपने में पितरों का दिखना देते हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें पितृपक्ष में किन सपनों को माना जाता है अच्छा!
 

Lucky Gemstone: गरीबों की सोई किस्मत भी चमका देता है ये रत्न, इन 5 रत्नों में है मालामाल करने की ताकत
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news