सावन सोमवार पर कर लें बेलपत्र के ये टोटके, जरूर पूरी होगी हर मनोकामना!
Advertisement
trendingNow11772021

सावन सोमवार पर कर लें बेलपत्र के ये टोटके, जरूर पूरी होगी हर मनोकामना!

Belpatra ke Totke: सावन महीने में बेलपत्र के टोटके या उपाय करना कई बड़ी मनोकामना पूरी करवा सकता है. भगवान शिव को बेहद प्रिय बेलपत्र के ये उपाय चमत्‍कारी नतीजे देते हैं. 

सावन सोमवार पर कर लें बेलपत्र के ये टोटके, जरूर पूरी होगी हर मनोकामना!
Sawan Ke Upay: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति करने का महीना है. इस महीने में भोलेनाथ को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाना काफी आसान होता है. यदि महादेव प्रसन्‍न हो जाएं तो वे बड़ी से बड़ी मनोकामना चुटकी में पूरी कर देते हैं. शिव जी को बेलपत्र बेहद प्रिय है. धर्म शास्‍त्रों में शिव जी को प्रसन्‍न करने के बेलपत्र के कुछ टोटके उपाय बताए गए हैं. बेलपत्र के ये उपाय करने से भोलेबाबा जल्‍दी कृपा करते हैं और मनचाही मुराद पूरी कर देते हैं. आइए जानते हैं क्‍या हैं बेलपत्र के ये खास उपाय.
 
3 पत्तियों के 1 पत्‍ते में है बड़ी ताकत 
 
बेलपत्र या बिल्‍वपत्र की 3 पत्तियों को 1 पत्‍ता माना जाता है. इस बेलपत्र में बड़ी ताकत होती है. कहा जाता है कि यदि पूरे भक्ति भाव से बेलपत्र की सूखी पत्‍ती भी भगवान शिव को अर्पित की जाए तो वे प्रसन्‍न हो जाते हैं. शिव जी की कृपा घर में अपार सुख संपत्ति और शांति देती है. आइए जानते हैं बेलपत्र के कुछ उपाय. 
 
संतान प्राप्ति के लिए बेलपत्र का उपाय: यदि दंपत्ति संतानहीनता से परेशान हैं तो वे सावन महीने में संतान सुख पाने के लिए बेलपत्र का एक उपाय आजमा सकते हैं. इसके लिए अपनी उम्र के बराबर संख्‍या में बेलपत्र लें. साथ ही थोड़ा कच्‍चा दूध लें. फिर एक-एक बेलपत्र को दूध में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें. प्रत्‍येक बेलपत्र को चिकनी तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा कम से कम 7 सोमवार तक ऐसा करें. भगवान जल्‍द आपको संतान देंगे. 
 
मनोकामना पूर्ति का उपाय: यदि आपकी कोई मनोकामना लंबे समस से अधूरी है तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें. फिर 5 बेलपत्र चढ़ाएं और बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही दूध और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करते रहें. साथ में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें. सावन के सोमवार से आरंभ करके ऐसा कम से कम 11 सोमवार तक करें, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
 
शीघ्र विवाह के लिए उपाय: शीघ्र विवाह के लिए बेलपत्र का उपाय बहुत कारगर हो सकता है. इसके लिए सावन सोमवार से उपाय आरंभ करें और कम से कम 5 सोमवार तक करें. सावन सोमवार को शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं और बेलपत्र चढ़ाते समय ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्‍चारण करते रहें. साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करें तो आपके विवाह के शीघ्र योग बनेंगे. 
 
धन लाभ के उपाय : यदि पैसा नहीं टिकता है या पर्याप्‍त कमाई नहीं है तो सावन के महीने में बेलपत्र का यह उपाय आपके लिए बहुत काम आ सकता है. इसके लिए सावन के 5 सोमवार को आप शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और उन बेलपत्र को पर्स में या फिर पैसों के स्‍थान में रख दें. इससे आपको आर्थिक तंगी नहीं होगी. घर में हमेशा बरकत रहेगी, मां लक्ष्‍मी की कृपा रहेगी.
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news