Trending Photos
Hartalika Teej Shubh Yog and Muhurat: आज 30 अगस्त 2022, मंगलवार को हरितालिका तीज पर्व मनाया जा रहा है. सुहागिनों के लिए यह पर्व बहुत अहम है. इस दिन महिलाएं-लड़कियां निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत करवा चौथ व्रत से भी ज्यादा कठिन होता है, क्योंकि इसमें अगले दिन पारण किया जाता है. यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखते हैं. इस साल हरितालिका तीज व्रत हस्त और चित्रा नक्षत्र में रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा करके सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और लड़कियां अच्छा वर मांगती हैं.
ज्योतिष के अनुसार इस हरतालिका तीज पर दुर्लभ और बेहद शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन सौम्य योग रहेगा और हस्त व चित्रा नक्षत्र रहेगा. हरतालिका तीज के दिन सौम्य योग में भगवान शिव और मां पर्वती की पूजा करना बहुत शुभ माना गया है.
आज हरतालिका तीज की पूजा करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त शाम 05:20 बजे से रात 08:59 बजे तक रहेगा. इस योग में किए गए शुभ कार्य और पूजा कई गुना ज्यादा शुभ फल देंगे. इस दिन महिलाएं सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके हरे या लाल कपड़े पहनें. भगवान के सामने व्रत का संकल्प लें और पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहें. फिर शाम को नए कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार करके विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा करें. अगले दिन व्रत का पारण करें. यदि संभव न हो रात में पूजन के बाद पानी पी सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें