November Rashifal 2022: वृष राशि वालों के लिए आगामी नवंबर महीना बेहतर रहने वाला है. कोई अच्छा बड़ा ऑर्डर या मुनाफे का सौदा हाथ लग सकता है जिससे स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी.
Trending Photos
November Taurus Horoscope 2022: करियर के दृष्टिकोण से महीना अच्छा रहने वाला है. यदि काफी लंबे समय से मनचाहे ट्रांसफर के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है. आपको अपनी नौकरी में अपने काम के लिए जाना जाएगा. आप का रुतबा और दबदबा बढ़ेगा. नौकरी में आपको प्रयास करने से सफलता मिलेगी लेकिन कुछ विरोधी भी सिर उठा सकते हैं हालांकि वह जीत नहीं पाएंगे. आपको उनसे सावधान रहना होगा और अपनी तरफ से काम बिना किसी गलती के करना होगा. इस माह आर्थिक चुनौतियों का सामना करना होगा और खर्च कुछ अधिक होगा. हालांकि आमदनी में कोई कमी नहीं होगी. खर्चों में कमी आने पर बचत होगी और आप भविष्य के लिए कुछ निवेश भी कर सकेंगे.
कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद आएगी मजबूती
इस महीने व्यापार की शुरुआत कमजोर और उतार चढ़ाव वाली रहेगी और कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन काम धंधा चलता रहेगा और आमदनी होती रहेगी. 13 तारीख के बाद से व्यापार में अचानक उन्नति होगी. कोई अच्छा बड़ा ऑर्डर या मुनाफे का सौदा हाथ लग सकता है जिससे स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी. प्रेम संबंधी मामलों में युवाओं को अपनी पसंद से विवाह करने में कामयाबी मिल सकती है. बिना प्रेम संबंध वाले युवाओं का भी विवाह हो सकता है. प्रेम जीवन में यह महीना अनुकूल रहेगा और आपको अपने मन की इच्छा पूरी करने का मौका मिलेगा. एक दूसरे से अपनी बात कह सकेंगे.किसी मंदिर या दर्शनीय स्थल की सैर पर भी जा सकते हैं.
वाणी पर रखें कंट्रोल
वाणी की कठोरता के चलते आपकी बातों से दूसरों का दिल दुखेगा. इससे परिवार का माहौल भी बिगड़ सकता है इसलिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी. 13 तारीख के बाद दांपत्य जीवन में तनाव व गुस्सा बढ़ सकता है जो रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा इसलिए रिश्ते को बचाने की कोशिश करें. कुछ लोग विरोधी बन सकते हैं किंतु अंत में विजय होगी. जीवन साथी का मन और मस्तिष्क अच्छा रहेगा और पूरा सहयोग मिलेगा. शारीरिक रूप से कोई समस्या आ सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान दें और छोटी छोटी परेशानी को भी गंभीरता से लें. उसका उपचार कराएं तंदुरुस्त जीवन पाएं. पेट, स्किन, फोड़े - फुंसी, आंखों से पानी बहना या दर्द और अत्यधिक क्रोध के कारण शारीरिक दुर्बलता, रक्तचाप की समस्या आदि हो सकती है इसलिए नियमित दिनचर्या रखें जिससे आपको लाभ मिलेगा.