अगर सोना-चांदी खरीदना संभव न हो तो इस दिन पीलत धातु के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं. पीतल स्वास्थ्य के लिए बहुत शुभ मानी जाती है. इसलिए पीतल के बर्तन भी धनतेरस के दिन घर लाए जा सकते हैं. इसे खरीदने से घर में रोगों का नाश होता है और शुभता का वास होता है.
तांबे के बर्तनों को भी घर में इस्तेमाल करने के हिसाब से शुभ माना गया है. कहते हैं कि तांबे के बर्तन में खाना खाने से सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं, तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल पूजा में भी किया जाता है. धनतेरस पर तांबे के बर्तन खरीदने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
हिंदू धर्म में हर दिन का अपना महत्व बताया गया है. इस दिन सोने के बर्तन या गहने आदि खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन सोना खरीदने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन घर में मिट्टी के बर्तन लाना शुभ फलदायी माना गया है. कहते हैं कि इस दिन घर में दीपक अवश्य जलाना चाहिए. मिट्टी के दीपक को शुद्ध माना जाता है इसलिए पूजा में मिट्टी के दीपक जलाने की परंपरा है.
वहीं, कुछ लोग आज के दिन स्टील के बर्तन भी खरीदते हैं. इन्हें भी धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना गया है. स्टील के बर्तन खरीदने से एक लाभ ये होता है कि इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
वहीं, शास्त्रों में धनतेरस के दिन चांदी खरीदना भी शुभ बताया गया है. मान्यता है कि चांदी खरीदने से शीतलता आती है. इस चांदी के बर्तन या सामान खरीदना शुभ माना गया है. कहते हैं कि चांदी का संबंध चंद्रमा से होती है. इस दिन घर में चांदी के बर्तन लाने से सुख समृद्धि और शांति का वास होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़