2010 Blockbuster Tamil Romantic Film: बॉलीवुड में कई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करती रहीं, लेकिन आज हम आपके लिए एक तमिल की रोमांटिक फिल्म लेकर आए हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आई और इस फिल्म को हर साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाता है और अब तक ये 1000 से ज्यादा दिन पूरे कर चुकी है. आइए जानते हैं रोमांटिक फिल्म का नाम-
2010 Blockbuster Tamil Film: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो कई महीनों और सालों तक सिनेमाघरों में लगी रहीं और दर्शकों ने उन्हें जमकर अपना प्यार दिया. इन फिल्मों में 'शोले', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'विवाह' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की. लेकिन आज हम आपके लिए तमिल की एक जबरदस्त फिल्म लेकर आए हैं, जो 1000 से ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में बनी रही. आइए जानते हैं फिल्म का नाम-
दरअसल, इस फिल्म का नाम 'विन्नैथांडी वरुवाया' है. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और एक्टर सिलंबरासन थे. तृषा कृष्णन ने सीरियन कैथोलिक मलयालम लड़की जेस्सी थेकेकुतु का किरदार निभाया था. इस फिल्म में इंटर-रिलीजन प्यार और इसे प्रभावित होने वाली दो फैमिली और सोसायटी की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म विन्नैथांडी वरुवाया सिम्बू के करियर की एक यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को साल 2010 के बाद से हर वेलेंटाइन वीक में चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में रिलीज किया जाता है. अब तक यह फिल्म एक हजार से ज्यादा दिनों तक चल चुकी है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री की ये फिल्म सबसे ज्यादा रोमांटिक में से एक है. इस फिल्म ने उस दौर में 26.55 करोड़ रुपये कमाए थे.
सिंबू और त्रिशा की फिल्म विन्नैथांडी वरुवाया तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा में से एक है. गौतम वासुदेव मेनन द्वारा इसे निर्देशित किया गया है. इस फिल्म को बेहतरीन समीक्षा मिली थी और बाद में इसे हिंदी में भी बनाया गया था. जानकारी के अनुसार, 'विन्नैथांडी वरुवाया 2' बन रही है. इस फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते हैं. जिसमें बिग तमिल एंटरटेनमेंट अवार्ड भी शामिल है.
बता दें कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'एक दीवाना था' के नाम से बना था. इस रीमेक में एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने लीड रोल निभाया था. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सिंबू को बड़ा स्टार माना जाता है. सिंबू ने अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कधल वाव थिल्लई’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद कई फिल्मों में सिंबू नजर आए और एक से एक हिट फिल्में दीं. फिल्म 'विन्नैथांडी वरुवाया' को IMDb ने 8.1 रेटिंग दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़