Rahu Ketu Ke Upay:राहु-केतु के बुरे असर से जीवन में आते हैं ऐसे संकट, निजात पाने के लिए करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow11325289

Rahu Ketu Ke Upay:राहु-केतु के बुरे असर से जीवन में आते हैं ऐसे संकट, निजात पाने के लिए करें ये उपाय

Rahu Ketu Remedies: राहु केतु दोष जीवन में कई संकट लाता है. व्‍यक्ति आलसी हो जाता है और बुरी आदतें अपना लेता है. लिहाजा इसे ठीक करने के लिए जल्‍द उपाय कर लेने चाहिए. 

फाइल फोटो

Rahu Ketu ke bure asar se bachne ke Upay: राहु-केतु को ज्‍योतिष में छाया ग्रह कहा गया है. इन्‍हें पापी ग्रह भी कहा जाता है. यदि कुंडली में राहु दोष या केतु दोष हो तो जीवन कई तरह की मुसीबतों से घिर जाता है. ऐसे जातक के जीवन में एक के बाद एक समस्‍याएं आती रहती हैं. लिहाजा राहु-केतु दोष को दूर करने के लिए जल्‍द से जल्‍द उपाय कर लेना चाहिए. ताकि राहु-केतु के बुरे असर को कम किया जा सके. 

राहु-केतु दोष का असर

यदि राहु दोष हो तो जातक को नींद नहीं आती है. उसे पेट, दिमाग, हड्डी, त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं होती हैं. साथ ही व्‍यक्ति बहुत आलसी हो जाता है. ऐसे में राहु दोष से बचने के लिए बुरी आदतें त्‍याग दें और जल्‍द राहत के उपाय करें. वहीं कुंडली में केतु दोष होने पर चर्म रोग, कान की समस्‍या होने की आशंका रहती है. ऐसे लोगों की सुनने की क्षमता कम हो जाती है. रीढ़, घुटने, लिंग, जोड़ों की समस्या होती है. 

राहु-केतु के बुरे असर से बचने के उपाय 

- राहु-केतु छाया ग्रह हैं इनके बुरे असर से बचने के लिए दुर्गा पूजा करें. इससे इनका प्रकोप कम होगा. 
- राहु-केतु दोष से निजात पाने के लिए नाग पर नाचते हुए कृष्ण जी की तस्वीर को सामने रखकर रोज 108 बार ओम नम: भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें. 
- राहु-केतु ग्रह से संबंधित चीजें दान करें. रोजाना इनके बीज मंत्रों का जाप करें. 
- राहु-केतु के बुरे असर से बचने के लिए गरीब कन्‍या के विवाह में दान दें या कपिला गाय का दान करें. 
- जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष हो उन्‍हें हल्‍के नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए. वहीं केतु दोष वालों को हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनने और दान करना चाहिए. 
- राहु केतु दोष दूर करने के लिए पंचमुखी शिव के सामने रुद्राक्ष की माला से रोजाना ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news