Sun Transit 2023: सूर्य देव बुध की राशि मिथुन में आ गए हैं. सूर्य और बुध में मित्रता है. इसलिए सूर्य देव यहां ताकतवर रहेंगे. इसके अलावा सूर्य देव अपनी राशि सिंह से 11वें भाव में आ जाएंगे.
Trending Photos
Surya Gochar Time & Date: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, मान-सम्मान, सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है. उनके राशि परिवर्तन का असर तमाम राशियों और देश-दुनिया पर पड़ता है. अब सूर्य देव बुध की राशि मिथुन में आ गए हैं. सूर्य और बुध में मित्रता है. इसलिए सूर्य देव यहां ताकतवर रहेंगे. इसके अलावा सूर्य देव अपनी राशि सिंह से 11वें भाव में आ जाएंगे. इसको इनकम का भाव कहा जाता है. इतना ही नहीं, बुध और सूर्य के बीच 15 जून से 17 जुलाई के बीच युति भी बनेगी.
इससे 3 राशि के जातकों को खूब मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. जानिए वह तीन लकी राशियां कौन सी हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य और बुध का ताकतवर राजयोग बेहद शुभ सिद्ध हो सकता है. इस राशि की गोचर कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी हैं सूर्य देव. लिहाजा आपके साहस और पराक्रम में इजाफा होगा. आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. विदेश से धनलाभ हो सकता है. किस्मत का भी पूरा साथ मिलेगा. इस अवधि में आप न सिर्फ लोकप्रिय होंगे बल्कि मान-सम्मान भी प्राप्त होगा.
सिंह राशि
बुध-सूर्य के पावरफुल राजयोग सिंह राशि वालों का भी खूब फायदा कराएगा. सूर्य देव आपकी आय के भाव में गोचर कर रहे हैं. चूंकि सूर्य देव मांगलिक कार्यक्रम, विदेश और भाई-बहन के स्वामी हैं इसलिए आपको भाई-बहनों से पूरा सपोर्ट मिलेगा. विदेशों के कमाई हो सकती है. राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए यह उत्तम समय है. कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य देव का शक्तिशाली राजयोग बेहद शुभ है. इस राशि में सूर्य देव भाग्य स्थान के स्वामी हैं. वह सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं. वह धनु राशि पर अपनी सातवीं दृष्टि डालेंगे. इस अवधि में आपकी सारी तमन्नाएं पूरी होंगी. शादीशुदा जिंदगी में खुशियां आएंगी. साझेदारी के कामों में कामयाबी मिलेगी. मान-सम्मान में भी इजाफा हो सकता है. जो काम रुके हुए थे, वे पूरे हो सकते हैं.