Trending Photos
Sawapn Shashtra: जीवन में हर व्यक्ति चाहे वो बच्चा हो, व्यस्क हो या बूढ़ा सपने देखता है. सपने हमारे जीवन का हिस्सा है. कुछ सपने बुरे होते हैं तो कुछ सपने अच्छे होते हैं. शास्त्रों में सपनों को भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत माना जाता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले. कुछ लोगों को शादी के बंधन में बंधने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है तो कुछ लोग जल्द इस रिश्ते में बंध जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को जल्द शादी होने के संकेत देते हैं. आइए जानते हैं सपने में किसका या क्या दिखना जल्द विवाह होने के संकेत देता है.
सपने में शादी देखने का क्या अर्थ है
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने आप को मेले में घूमता हुआ देखता है तो यह जल्द शादी होने का संकेत होता है. इसका मतलब है कि उस लड़का या लड़की को योग्य वर या वधु मिलने वाला है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई लड़की सपने में ज्वैलरी या अपने आप को ज्वैलरी पहने देखती है तो इसका मतलब होता है कि उसको जल्द शादी के लिए रिश्ता आने वाला है.
- वहीं अगर कोई लड़की सपने में खुद को शहद खाते हुए देखती है तो इसका मतलब होता है कि उसकी जल्द ही शादी के योग बन रहे हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को खुश होकर नाचते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी जल्द शादी होने वाली है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में मोरपंख या बांसुरी देखता है तो यह शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपके घर जल्द ही एक अच्छा रिश्ता आने वाला है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में आपको ज्वैलरी गिफ्ट कर रहा है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. कहते है इसका मतलब होता है कि आपको जल्द एक बड़े घर से रिश्ता आने वाला है और आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
Jyotish Upay: जिंदगी बर्बाद कर देती है बद्दुआ, इन उपायों से तुरंत मिलेगी राहत
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)