Republic Day Parade: एयरफोर्स का शौर्य, आर्मी की हुंकार और संस्कृति की झलक...कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की 'सुप्रीम पावर'
Advertisement
trendingNow12617079

Republic Day Parade: एयरफोर्स का शौर्य, आर्मी की हुंकार और संस्कृति की झलक...कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की 'सुप्रीम पावर'

Republic Day Parade 2025 Live: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल कर्तव्य पथ पर परेड आयोजित की जाती है. इस ब्लॉग में हम आपको लाइव परेड दिखाएंगे, साथ ही पल-पल के तमाम अपडेट्स भी देंगे. 

Republic Day Parade: एयरफोर्स का शौर्य, आर्मी की हुंकार और संस्कृति की झलक...कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की 'सुप्रीम पावर'
LIVE Blog

Republic Day Parade: भारत के 76वे गणतंत्र दिवस पर रविवार को आयोजित भव्य परेड में कर्तव्य पथ पर देश की सैन्य शक्ति के साथ ही सांस्कृतिक विविधता, सरकारी योजनाओं की सफलता और महिला सशक्तीकरण की झलक देखने को मिली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य स्थल से रवाना हुए और इसके साथ ही परेड का औपचारिक रूप से समापन हो गया. 

समारोह में मुर्मू के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी समेत उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और देश-विदेश के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. परेड समारोह के लिए मुर्मू और सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पहुंचे. यह परंपरा 40 साल के अंतराल के बाद 2024 में फिर से शुरू की गई थी. इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं. 

पूरी परेड का वीडियो यहां देखिए

26 January 2025
14:24 PM

जगुआर का फ्लाई पास्ट

अमृत फॉर्मेशन के दृश्य, जिसमें 05 जगुआर शामिल हैं, जो 'एरो-हेड' फॉर्मेशन में कर्त्तव्य पथ के उत्तर में जल चैनल के ऊपर से उड़ान भरते हैं.

13:46 PM

रामनाथ कोविंद ने फहराया तिरंगा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने घर पर तिरंगा फहराया और कहा,'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, यह खुशी का क्षण है और कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो दर्शाती हैं कि हम बहुत जल्द एक विकसित भारत बन जाएंगे.'

13:45 PM

सुकमा में पहली बार गांव वालों के CRPF ने मनाया गणतंत्र दिवस

सुकमा, छत्तीसगढ़: नक्सलवाद से प्रभावित तुमालपाड़ में पहली बार सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवानों और ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कमांडेंट हिमांशु पांडे भी मौजूद थे.

12:13 PM

पानी के अंदर तिरंगा

गुजरात: देवभूमि द्वारका के स्कूबा गोताखोरों ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देवभूमि द्वारका में पानी के अंदर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

11:40 AM

गणतंत्र दिवस पर मोटरसाइकल राइडर

कर्त्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय सेना के सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, जिसे "द डेयरडेविल्स" के नाम से जाना जाता है. परेड के दौरान बुलेट व्हीली, लैडर सैल्यूट, थ्री पीक डेविल फॉर्मेशन, शत्रुजीत, मर्करी पीक, इन्फो वॉरियर्स, लोटस और ह्यूमन पिरामिड के साथ सलामी की शुरुआत.

11:39 AM

उत्तराखंड की झांकी

11:38 AM

भारतीय सशस्त्र सेना की झांकी

11:37 AM

कर्तव्य पथ पर गोवा की झांकी

11:11 AM

Republic Day परेड में झांकियां

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी प्रदर्शित की गई. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की झांकी ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम पर केंद्रित है. जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी महान आदिवासी नेता और समाज सुधारक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव वर्ष की विषयगत झलक पेश करती है.

11:09 AM

Republic Day Parade Live:

कर्तव्य पथ पर पैदल सेना की टुकड़ी भारत की उन्नत सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी, जिसकी शुरुआत ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) 'चेतक' और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल, 'कपिध्वज' से होगी, जिसे कठिन इलाकों, खासकर उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्धाभ्यास के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इसके बाद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, बजरंग और व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम, ऐरावत हैं. परेड में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (हैवी) 'नंदीघोष' और क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (मीडियम) 'त्रिपुरांतक' भी शामिल हैं. ये स्वदेशी रूप से निर्मित बख्तरबंद वाहन गतिशीलता और सुरक्षा में उत्कृष्ट हैं और पहले से ही संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा दे रहे हैं.

10:38 AM

Republic Day Parade Live:

76वां गणतंत्र दिवस पर'ओल्ड गोल्ड और ब्लड रेड' के शानदार रंगों में सजी द गार्ड्स ब्रिगेड की गौरवशाली टुकड़ी, उसके बाद मैकेनिकल इन्फेंट्री सेंटर एंड स्कूल, पंजाब रेजिमेंट सेंटर और राजपूत रेजिमेंट सेंटर के संयुक्त बैंड (73 संगीतकार), उसके बाद जाट रेजिमेंट, उसके बाद गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्त्तव्य पथ पर गढ़वाल राइफल्स की टुकड़ी.

10:36 AM

राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी गई.

10:30 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ कर्तव्य पथ के लिए निकली हुईं.

10:24 AM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंच चुके हैं. 

10:21 AM

कर्तव्य पथ पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंच गए हैं. यहां भी उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. यहां मंच पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने बच्चों से भी मुलाकात की. 

10:08 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर मैमोरियम में शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ भी हैं. 

09:41 AM

वॉर मैमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मैमोरियल पहुंच गए हैं. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया.

09:32 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया.

09:19 AM

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 

09:16 AM

गणतंत्र दिवस पर क्या बोले सीएम योगी

लखनऊ: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'इसी दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू किया जिसमें भारत के एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया. लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को यह देश आजाद हुआ. महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाई. आज इस अवसर पर जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, मैं मां भारती के उन महान सपूतों, शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई. भारत का संविधान हमारे भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय का संदेश देने, समान, सशक्त समाज की स्थापना करने और उन्हें एकता के सूत्र में बांधने का सबसे बड़ा मार्गदर्शक है.'

08:54 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. 

08:53 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फराया. 

08:52 AM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सिक्योरिटी फोर्सेज को मिठाई बांटी.

08:51 AM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फराया.

08:42 AM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

08:27 AM

RSS के मुख्यालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

महाराष्ट्र: आरएसएस के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

08:17 AM

मोहन भागवत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

महाराष्ट्र: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिवंडी, ठाणे में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

08:14 AM

शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया.

08:13 AM

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में 76वें गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली.

08:11 AM

दक्षिण नौसेना ने मनाया गणतंत्र दिवस

कोच्चि: दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि ने 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न एक औपचारिक परेड के साथ मनाया, जिसकी समीक्षा दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम ने की.

07:30 AM

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुबारकबाद देते हुए लिखा,'गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.'

07:20 AM

इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने गाया 'कुछ-कुछ होता है'

दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के सम्मान में भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से राष्ट्रपति भवन में डिनर का दिया गया है. इस दौरान इंडोनेशिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड गीत 'कुछ कुछ होता है' गाया. प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्री शामिल थे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

06:52 AM

गणतंत्र दिवस के मौके पर सिक्योरिटी सख्त

दिल्ली: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई; मंडी हाउस सर्किल से दृश्य.

06:51 AM

90 मिनट तक जारी रहेगी परेड

इस साल छब्बीस जनवरी का दिन इसलिए भी खास है कि संविधान के लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था. परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. परेड सुबह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू होगी और 90 मिनट तक जारी रहेगी, जो भारत की विरासत और विकास यात्रा को दर्शाएगी.

06:50 AM

झांकी में दिखाया जाएगा जंग का मैदान

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया जाएगा. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा. 

06:48 AM

पहली बार दिखाई जाएंगी कई चीजें

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि टी-90 'भीष्म' टैंक, सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2), ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम’ 10 मीटर, नाग मिसाइल सिस्टम, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण’ और ‘बजरंग’ (हल्का विशिष्ट वाहन) भी परेड का हिस्सा होंगे. परेड में कई अन्य चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच ‘‘तालमेल’’ को दर्शाएगी. 

06:47 AM

सैन्य ताकत होगा प्रदर्शन

देश अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश समेत कुछ अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. साथ ही सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.

06:46 AM

सुबियांतो चौथे इंडोनेशियाई चीफ गेस्ट

सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news