जब प्रेमानंद महाराज के सामने आया मशहूर जादूगर, देखिए आगे जो हुआ सभी चौंक गए
Advertisement
trendingNow12618462

जब प्रेमानंद महाराज के सामने आया मशहूर जादूगर, देखिए आगे जो हुआ सभी चौंक गए

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के दरबार में आज जादूगर ओपी शर्मा जूनियर आए. उन्होंने महाराज के सामने अपना करतब दिखाया और बात की. उनके जादू को देखकर महाराज मुस्कुराते रहे. 

जब प्रेमानंद महाराज के सामने आया मशहूर जादूगर, देखिए आगे जो हुआ सभी चौंक गए

OP Sharma Junior in Vrindavan: जिंदगी में परेशानियों का सामना करने वाले लोग अक्सर प्रेमानंद महाराज के विचारों को सुनते हैं. काफी संख्या में लोग उनसे आध्यात्मिक ज्ञान लेने के लिए जाते हैं. वृंदावन में उनके दरबार में एक जादूगर पहुंचा तो नजारा देखने वाला था. जादूगर ओपी शर्मा के सुपुत्र OP Sharma Jr. पहुंचे थे. उन्होंने महाराज के सामने अपना करतब दिखाया तो महाराज प्रसन्न होकर हंसने लगे. जादूगर ने महाराज के सामने कई तरह के जादू को दिखाया.

जादूगर ने महाराज के दरबार में करतब दिखाया तो लोग हैरान रह गए. महाराज ने जादूगर से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम सत्यप्रकाश शर्मा बताया और कहा कि लोग हमें प्यार से जूनियर ओपी शर्मा कहते हैं. महाराज ने उनसे जादू दिखाने के लिए कहा तो सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि ब्रह्मज्ञान है आपको और हम लोग कलाकार हैं और बताया कि जादू हमारे हिसाब से वैज्ञानिक कला है. हम लोग जो दिखाते हैं वो विज्ञान और तकनीकि पर आधारित है. 

इसे बोलते हुए जादूगर ने अपना हाथ ऊपर किया और नीचे एक हाथ में भस्म आने लगी. इसे लेकर उन्होंने वहां खड़े लोगो को चंदन लगाया. इस पर महाराज जी ने कहा कि आपने ढेर सारी वस्तु निकाल ली. फिर उन्होंने महराज के चरणों में माला अर्पित किया. आगे बढ़ते हुए जादूगर ने एक पोटली में आग लगाई और जैसे ही उसे बंद किया तो वो रूमाल बन गया. रूमाल को नचाते हुए उन्होंने छड़ी बना दी. जिस पर बाबा चौंक कर बोले की वास्तविक है. 

तो उसका जवाब देते हुए जादूगर ने कहा कि जादूगर के पास जादू की छड़ी नहीं थी तो आ गई. उन्होंने कहा कि इस छड़ी से जो मैं चाहूंगा वही होगा. जो मैं दिखाऊंगा वही होगा और जो मैं बोलूंगा आप वही सुन पाएंगे, इस पर बाबा आश्चर्य भरी निगाहों से देखते रहे और मुस्कुराते रहे. जादूगर ने अयोध्या का एक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि एक बार एक साधु खाने के लिए मांगने आए और हमारे यहां कुछ खाने को कुछ था नहीं तो एक कटोरी में चावल रखा और चावल ज्यादा था तो साधु ने चावल हटा दिया तो फिर हमने ऊपर एक कटोरी लगाकर चावल को डबल कर दिया, तो साधु के मन में विचार आया ये तो अच्छा आईडिया है. 

 

ऐसे ही करके मैं अरबपति- खरबपति बन सकता हूं. इसके बाद फिर जादूगर ने चावल लेकर दूसरी कटोरी को लगाया तो चावल पानी हो गया. ये अपनी आंखों के सामने होता देखकर महाराज जी ने चौंक गए और ठहाके लगाने लगे. फिर जादूगर ने कहा कि कभी किसी को लालच नहीं करना चाहिए जब साधु महात्मा के मन में लालच आया तो चावल पानी हो गया. जादूगर ने ने बताया कि वो मथुरा में अपना शो कर रहे हैं और महाराज को वहां आने के लिए आमंत्रित किया. जिस पर महाराज जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हम वृंदावन के बाहर तो कहीं जाते नहीं है ये तो ठाकुर जी की कृपा है आप यहां आकर भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news