Vikram Bhatt Blockbuster Movies: बॉलीवुड के टॉप क्लास डायरेक्टर में शुमार विक्रम भट्ट 27 जनवरी को 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनकी पर्सनल लाइफ जितनी चर्चा में रही उतना ही इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
इनके जन्मदिन पर हम आपको इनकी पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसकी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिल गया था.
1998 में आई आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'गुलाम' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. ये एक्शन फिल्म थी जिसमें आमिर ने सिद्धार्थ मराठे का रोल प्ले किया था तो रानी ने अलीषा का. इस फिल्म का आती क्या खंडाला गाना काफी हिट हुआ था. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजत 7.2 करोड़ था और कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 20 करोड़ था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है.
हॉरर फिल्म 'राज' का डायरेक्शन भी विक्रम भट्ट ने किया था. इसमें बिपाशा बसु के साथ डीनो मौर्या लीड रोल में थे. इस फिल्म में भर-भरके के बोल्ड सीन्स थे. साथ ही फिल्म की कहानी और खौफ ऐसा था कि थिएटर में देखकर लोगों की चीखें निकल गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 5 करोड़ और कलेक्शन 8,26,65,500 था. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 6.6 है. ये साल 2002 में आई थी.
अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो तुरंत देख लीजिए. ये साल 2002 में आई बिगेस्ट हिट फिल्म थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अलावा कई सितारे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 13 करोड़ था और इसने 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 6.6 है.
विक्रम भट्ट की फिल्म '1920: ईवल रिटर्न्स' तो याद ही होगी. इस फिल्म में लीड रोल में आफताब शिवदासानी के अलावा शरद केलकर और विद्या मालवड़े थी. इसका बजट 9 करोड़ और कलेक्शन 28.04 करोड़ किया था. जबकि रेटिंग आईएमडीबी पर 4.9 है. ये अंडररेटेड फिल्म है.
विक्रम भट्ट की ज्यादातर हिट फिल्में हॉरर है. इस कड़ी में उनकी एक और फिल्म राज '3 डी' है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. इसमें बिपाशा बसु, इमरान हाशमी के अलावा ईशा गुप्ता भी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट 25 करोड़ था और कलेक्शन 101.1 करोड़ किया था. 2012 में आई इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4. 2 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़