IMD Alert: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. देश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश, घने कोहरे और ठंड की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
IMD Alert: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. देश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश, घने कोहरे और ठंड की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और कोहरा छाने की संभावना है.
दिल्ली में ठंड और कोहरे का असर
26 जनवरी को दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अनुभव हुआ. इस दिन अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. क्षेत्र में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. 26 जनवरी को आनंद विहार स्टेशन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 374 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी की रात से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. यह स्थिति 1 फरवरी तक बनी रह सकती है. इन इलाकों में ठंड के साथ-साथ पर्यटकों को बर्फबारी का अनुभव हो सकता है.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद सप्ताह के अंत तक तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
घने कोहरे से प्रभावित राज्यों की लिस्ट
26 जनवरी को दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी घने से अति घने कोहरे की स्थिति देखी गई. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी कोहरा छाया रहा जिससे यातायात और दैनिक गतिविधियों में रुकावट आई.
कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ का दौर जारी
जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ का सबसे ठंडा समय 31 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान कश्मीर घाटी में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 30 जनवरी से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और जरूरी सावधानियां बरतें. घने कोहरे के दौरान वाहन चलाने से बचें और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें. बारिश और बर्फबारी वाले इलाकों में यात्रा करने से पहले पूरी तैयारी कर लें. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं.