Saif Ali Khan Insurance: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की चर्चा अब बहुत कम लोग ही कर रहे हैं. अब उनके इंस्योरेंश क्लेम पर बड़ी बहस छिड़ गई है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके ₹25 लाख के कैशलेस बीमा क्लेम को घंटों में मंजूरी मिलने से विवाद खड़ा हो गया है.
Trending Photos
Saif Ali Khan Insurance: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की चर्चा अब बहुत कम लोग ही कर रहे हैं. अब उनके इंस्योरेंश क्लेम पर बड़ी बहस छिड़ गई है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके ₹25 लाख के कैशलेस बीमा क्लेम को घंटों में मंजूरी मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. यह मामला मुंबई के बांद्रा स्थित एक बड़े निजी अस्पताल से जुड़ा है. जहां अभिनेता का इलाज हुआ. इसपर डॉक्टरों की संस्था ने सवाल उठाए हैं.
आम मरीजों को नहीं मिलती इतनी सुविधा
डॉक्टर्स की संस्था एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (AMC) ने बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है. संस्था का कहना है कि आम बीमाधारकों को ऐसी तेज सुविधा नहीं मिलती. आमतौर पर, बीमा कंपनियां मेडिकल-लीगल मामलों में अतिरिक्त दस्तावेज जैसे एफआईआर की कॉपी मांगती हैं. लेकिन इस मामले में यह प्रक्रिया नजरअंदाज कर दी गई.
बीमा एक्सपर्ट ने भी जताई नाराजगी
हेल्थ इंश्योरेंस एक्सपर्ट निखिल झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा कि आम मरीजों के मामलों में बीमा कंपनियां दस्तावेजों की लंबी सूची मांगती हैं. लेकिन इस मामले में बिना किसी देरी के ₹25 लाख का क्लेम मंजूर कर दिया गया.
लीक हुए दस्तावेजों से विवाद बढ़ा
सोशल मीडिया पर लीक हुए दस्तावेजों से यह भी पता चला कि अभिनेता के परिवार ने कुल ₹35.95 लाख का क्लेम किया था. बीमा कंपनी ने इसमें से ₹25 लाख की मंजूरी तुरंत दे दी. डॉक्टर्स की संस्था ने इसे स्वास्थ्य बीमा प्रणाली में असमानता का उदाहरण बताया है.
डॉक्टरों की मांग.. समान अधिकार सबको
AMC के मेडिको-लीगल सेल के प्रमुख डॉ. सुधीर नाइक ने कहा कि हम निजी अस्पतालों या सेलेब्रिटीज के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन हमारी मांग है कि आम मरीजों को भी वही सुविधा मिले. जो हाई-प्रोफाइल लोगों को दी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि बीमा कंपनियों को हर मरीज के साथ समान व्यवहार करना चाहिए.
सैफ पर हमले की घटना
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ. घटना के दौरान एक लुटेरे ने उनके घर में घुसकर उनकी मेड को धमकाया. अभिनेता ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद लुटेरे ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में अभिनेता को पीठ, गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आईं.
आरोपी गिरफ्तार
घटना के तीन दिन बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई. अभिनेता का इलाज पांच दिनों तक अस्पताल में चला. जिसमें उनकी पीठ और गर्दन की सर्जरी भी शामिल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमा कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इलाज की लागत कई कारकों पर निर्भर करती है. जैसे मरीज की स्थिति की गंभीरता, शहर और अस्पताल. एक ही इलाज की कीमत अलग-अलग अस्पतालों में अलग हो सकती है.