Republic Day 2025: ओवैसी ने भी धूमधाम से 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. अपने फैंस के दिलों में राज करने वाले ओवैसी ने कहा, 'आप सभी को हमारे #गणतंत्रदिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं'.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi News: देश पहले या धर्म? ये वो सवाल है जिसका जिक्र आपने किताबों में पढ़ा या फिल्मों में देखा होगा. इसी के हवाले से दक्षिणपंथी संगठनों के नेता आरोप लगाते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता भारत माता और भारत गणराज्य में विश्वास नहीं रखते हैं. कुछ ऐसे सवाल उठाने वालों का मुंह असदुद्दीन ओवैसी ने बंद करने की कोशिश की है. अपने लुभावने भाषणों की लच्छेदार बातों से पॉपुलर हो चुके ओवैसी अक्सर बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) और पीएम मोदी (PM Modi) पर हमलावर रहते हैं. एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर झंडा फहराते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने कहां फहराया झंडा और क्या कहा?
26 जनवरी के खास मौके पर ओवैसी ने हैदराबाद में तिरंगा फहराया. ओवैसी ने कहा, 'आप सभी को गणतंत्रदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'. 1950 में इसी दिन, भारतीयों ने एक-दूसरे से स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के मूल्यों पर चलने का वादा किया था. हमने बहुसंख्यकवाद, जातिवाद और तानाशाही शासन को खारिज कर दिया था. हमें एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के सपने को जीवित रखना चाहिए.'
उनकी इस पोस्ट को उनके भाषणों के उस हिस्से से जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें वो लोकतांत्रिक राह पर चलने के बजाए सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों की रहनुमाई का दावा करते हैं.
जवानी कुर्बान वाले वीडियो में ओवैसी ने क्या कहा?
दूसरी ओर हिंदूवादी नेता और बिहार (Bihar) से आने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी लीक पर चलते हुए 26 जनवरी के अवसक का इस्तेमाल देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ अपने सियासी विरोधियों खासकर ओवैसी पर निशाना साधने के लिए किया. ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी अपने 15 मिनट वाले वीडियो के लिए देशभर में ट्रोल हो चुके हैं. देश में जहां कहीं भी और जब कभी हिंदू-मुस्लिम तकरार की खबरें आती हैं, ओवैसी के भाई को आज तक उस भाषण के लिए घेरा जाता है.
ओवैसी भारत को जलाने और अस्थिर करने की धमकी दे रहा हैं, लेकिन ये मोदी का नया भारत है।
वो 1980 की राजनीति पर लौटना चाहते हैं, पर हम उन्हें और पीछे भेज देंगे, जहां से उनकी सोच आती है। pic.twitter.com/2AFlwk6o60
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 26, 2025
देखा आपने गिरिराज सिंह ने ओवैसी के भाषण का पुराना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'ओवैसी भारत को जलाने और अस्थिर करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन ये मोदी का नया भारत है. वो 1980 की राजनीति पर लौटना चाहते हैं, हम उन्हें और पीछे भेज देंगे, जहां से उनकी सोच आती है.'