गणतंत्र दिवस पर 'दुश्मन' देश भी बने चीफ गेस्ट, कितनी बार परेड में आए चीन-पाक के नेता
Advertisement
trendingNow12617518

गणतंत्र दिवस पर 'दुश्मन' देश भी बने चीफ गेस्ट, कितनी बार परेड में आए चीन-पाक के नेता

Republic Day Chief Guest: इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति चीफ गेस्ट के तौर पर भारत आए हैं, लेकिन क्या कभी पाकिस्तानी और चीनी नेताओं को भारत ने मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है? चलिए जानते हैं.

गणतंत्र दिवस पर 'दुश्मन' देश भी बने चीफ गेस्ट, कितनी बार परेड में आए चीन-पाक के नेता

Pakistani and Chinese Chief Guest on Republic Day: आज 26 जनवरी है, भारत के लिए फख्र करने वाली तारीखों में से एक. इस दिन हर साल भारत गणतंत्र दिवस मनाता है. इसी दिन 1950 को भारत ने संविधान अपनाया था. जिसकी खुशी में हर साल राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है. हर साल इस प्रोग्राम के एक विदेशी चीफ गेस्ट होता है. इस साल के गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि हैं, लेकिन क्या भारत ने कभी पाकिस्तान और चीन के नेताओं को इस तरह के आयोजनों में आमंत्रित किया है? चलिए जानते हैं.

दो बार पाकिस्तान को बनाया चीफ गेस्ट

दरअसल भारत अपने बड़े दिल के लिए भी पहचाना जाता है. भारत ने अपने दुश्मन देशों को भी अपने राष्ट्रीय पर्वों पर आमंत्रित किया है. इसमें पाकिस्तान और चीन भी शामिल हैं. भले ही आजादी के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे लेकिन दो बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तानी नेताओं को भारत के राष्ट्रीय पर्वों पर दावत दी गई है. पहली बार 1955 में उस समय के पाकिस्तान के गवर्नर जनरल गुलाम मुहम्मद को दावत दी थी. इसके बाद 1965 में उस वक्त की पाकिस्तानी सरकार के फूड एंड एग्रीकल्चर मिलिस्टर राणा अब्दुल हमीद को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था. 

चीन को भी किया आमंत्रित

ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत के साथ चीन के रिश्ते भी खराब रहते हैं लेकिन भारत ने चीन को भी अपने आमंत्रित किया है. भारत ने पहली बार 1958 में पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के मार्शल येन जियानयिंग को गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट को रूप में बुलाया था.

कब-कब नहीं बुलाए गए विदेशी मेहमान

हालांकि कई बार ऐसे मौके भी आए हैं जब भारत ने गणंतत्र दिवस के मौके पर किसी भी बाहरी नेता को चीफ गेस्ट के तौर पर नहीं बुलाया. ये साल हैं 1952, 1953 और 1966. इसके अलावा 2021 में UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुलाया गया था लेकिन यह यात्रा रद्द कर दी गई थी. वहीं 2022 में कोरोना के चलते किसी भी विदेशई मेहमान को नहीं बुलाया गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news