Advertisement
trendingPhotos2617400
photoDetails1hindi

धरती का केंद्र, समुद्र की गहराई, पहाड़ की ऊंचाई छोड़िए इस जंगल में आज तक नहीं पहुंच पाया कोई इंसान, यहां रहता है 'डायनासोर'!

Congo forest: आमतौर पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, समुद्र की सबसे ज्‍यादा गहराई में पहुंचने की बातें होती हैं. जबकि इस धरती पर एक ऐसा जंगल भी है, जहां अब तक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है.

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल

1/7
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल

दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन के जंगल हैं और दूसरे नंबर पर आता है कांगो का वर्षावन. मध्‍य अफ्रीका के इस जंगल में हमेशा भारी बारिश होती रहती है इसलिए इसे वर्षावन कहते हैं. कांगो का यह जंगल कई जैव विविधताओं से भरा हुआ है. साथ ही इससे जुड़े कई रोचक बातें भी हैं.

6 देशों में फैला है कांगों का जंगल

2/7
6 देशों में फैला है कांगों का जंगल

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जंगल कांगो का वर्षावन 23 लाख वर्ग किलोमीटर से भी ज्‍यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. यह जंगल भी इतना बड़ा है कि यह 6 देशों में फैला हुआ है.

कई हिस्‍सों में आज तक नहीं पहुंचा कोई इंसान

3/7
कई हिस्‍सों में आज तक नहीं पहुंचा कोई इंसान

कांगो का जंगल इतना बड़ा है कि इसके कई हिस्‍सों में आज कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है. यह जंगल इतना घना और गहरा है कि इस जंगल में रहने वाले लोग भी इसे पूरा नहीं घूम पाए हैं, लिहाजा किसी बाहरी के यहां तक पहुंचने की बात तो दूर की ही है. साथ ही यह जंगल बेहद खतरनाक भी है. यदि पहुंच जाए तो जिंदा वापस ना आए.

सूर्य की रोशनी भी नहीं पहुंचती जमीन तक

4/7
सूर्य की रोशनी भी नहीं पहुंचती जमीन तक

यह जंगल इतना घना है कि कई जगहों पर तो सूर्य की रोशनी भी जमीन तक नहीं पहुंच पाती है. इस जंगल में एक-दो नहीं बल्कि कुल पांच नेशनल पार्क हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.

दुनिया की सबसे गहरी नदी

5/7
दुनिया की सबसे गहरी नदी

कांगो के जंगल के बीच से कांगो नदी निकलती है, जिसकी लंबाई करीब 4700 किलोमीटर है. यह अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी है और दुनिया की सबसे गहरी नदी है.

जैव विविधता का भंडार है कांगो वर्षावन

6/7
जैव विविधता का भंडार है कांगो वर्षावन

कांगो के जंगलों में 11 हजार से भी अधिक प्रकार के पेड़-पौधे मौजूद हैं. इनमें से करीब 1000 तो ऐसे हैं जो सिर्फ इसी जंगल में उगते हैं. साथ ही यहां 2000 से भी ज्‍यादा तरह के जीव और 1000 से ज्‍यादा प्रकार के पक्षी हैं. यहां रहने वाले कुछ जीव तो इतने खतरनाक हैं कि यदि यहां कोई इंसान पहुंच भी जाए तो उसका वापस आना लगभग नामुमकिन है.

रहता है डायनासोर?

7/7
रहता है डायनासोर?

यहां तक कहा जाता है कि कांगो के जंगल में डायनासोर भी रहते हैं. कहा जाता है कि धरती पर आज भी यदि कहीं डायनासोर हैं तो वह अफ्रीका के कांगो जंगल में ही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़