North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने रविवार को क्रूज मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया है. परीक्षण की जानकारी देते हुए उत्तर कोरिया ने अमेरिका-दक्षिण कोरियाई के बीच सैन्य अभ्यासों की तादाद बढ़ाये जाने का ‘कड़ा’ जवाब देने का संकल्प लिया है. उत्तर कोरिया ने इस वर्ष तीसरी बार मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया है.
उत्तर कोरिया के इस कदम से संकेत मिलता है कि वह अपने हथियारों के परीक्षणों और अमेरिका के खिलाफ टकराव के रुख को जारी रखेगा, हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से संपर्क करेंगे.
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल’ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, किम ने शनिवार को समुद्र से सतह पर मार करने वाली सामरिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण देखा. ‘सामरिक’ से मतलब है कि ऐसी मिसाइल जो परमाणु-सक्षम हो. एजेंसी ने बताया कि मिसाइलों ने 1500 किलोमीटर (932 मील) की दूरी तय कर अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया, हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गयी.
समाचार एजेंसी ने किम के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया की युद्ध रोधी क्षमताएं पहले की तुलना में बेहतर हो रही है और उन्होंने ज्यादा शक्तिशाली रूप से विकसित सैन्य शक्ति की बुनियाद पर स्थिरता की रक्षा के लिए देश की तरफ से की जा रही कड़ी मेहनत की पुष्टि की है.
एजेंसी ने रविवार को एक अलग खबर में बताया कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस महीने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सिलसिलेवार सैन्य अभ्यासों के जरिये उत्तर कोरिया को लक्षित कर ‘गंभीर रूप से सैन्य उकसावे’ के लिए पश्चिमी देश की आलोचना की.
विदेश मंत्रालय ने कहा,'वास्तविकता यह है कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपल्बिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) को शुरू से अंत तक अमेरिका को कड़े से कड़ा जवाब देना चाहिए क्योंकि पश्चिमी देश कोरियाई राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा हितों को नकारता रहा रहा और उससे निपटने के लिए यही सबसे अच्छा विकल्प है.'
उत्तर कोरिया को अमेरिका एक आंख नहीं भाता. इसीलिए बार-बार अमेरिका पर हमले करने की बात कहता रहता है. उसने कई बार अमेरिका तक पहुंचने वाली मिसाइलें विकसित करने का दावा किया है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं ताकि उसके परमाणु कार्यक्रम को रोका जा सके. उत्तर कोरिया इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है और अमेरिका के प्रति शत्रुता दिखाता है.
इसके अलावा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच हुए संघर्ष में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया का समर्थन किया था. साथ ही अमेरिकी सेना और दक्षिण कोरिया की फौज के बीच अभी भी सैन्य अभ्यास की खबरें सामने आती रहती हैं.
उत्तर कोरिया की फौज जिसे 'कोरियन पीपल्स आर्मी' (KPA) भी कहा जाता है, दुनिया की सबसे बड़ी स्थायी फौजों में से एक है. KPA में लगभग 12 लाख फौजी हैं. इसके अलावा 60 लाख से ज्यादा रिजर्व फोर्स है.
उत्तर कोरिया ने 2006 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया. उसके बाद भी कई बार उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षणों का दावा किया है. उसने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी तैयार की हैं. जिनकी रेंज अमेरिका तक पहुंचने का दावा करती है. अनुमान है कि उत्तर कोरिया के पास 20-60 परमाणु हथियार हो सकते हैं.
उत्तर कोरिया की थल सेना के पास लगभग 10 लाख से ज्यादा फौजी है. इनके पास लड़ने के लिए 4300 से ज्यादा टैंक, 8500 से ज्यादा आर्टिलरी यूनिट्स, 5500 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर भी हैं.
वायुसेना में लगभग 1100 से ज्यादा लड़ाकू विमान बताए जाते हैं. ज्यादातर विमान पुराने सोवियत और चीनी मॉडल के हैं जैसे मिग-21 और मिग-29.
नौसेना में 60 हजार से ज्यादा फौजी हैं. 70-80 पनडुब्बियां भी शामिल हैं, हालांकि इनमें ज्यादातर छोटी और डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां हैं. सैकड़ों की तादाद में गश्ती और हमलावर जहाज भी शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़