Top 7 Patriotic Bollywood Movies: हर साल 26 जनवरी को पूरे भारत में लोग देशभक्ति के जज्बे से भर जाते हैं और इस खास दिन को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इसी तरह, बॉलीवुड भी गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए कई देशभक्ति फिल्मों को प्रमोट करता है. हिंदी सिनेमा ने ऐसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं जो देशभक्ति की भावना को और मजबूत करती हैं. ये फिल्में हर भारतीय के दिल में अपने देश के लिए गर्व और सम्मान की भावना भी बढ़ाती हैं. गणतंत्र दिवस पर आप इन 7 फिल्मों को देखकर इस दिन को और खास बना सकते हैं.
फिल्म 1971 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान छह भारतीय सैनिकों पर आधारित है, जिनको पाकिस्तान में युद्धबंदी (POWs) के तौर पर कैद कर लिया जाता है. ये सैनिक अपनी आजादी के लिए एक साहसी और खतरनाक भागने की योजना बनाते हैं. फिल्म में मनोज बाजपाई, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल और मानव कौल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म युद्ध की मुश्किलों और सैनिकों की अदम्य इच्छाशक्ति को बखूबी दिखाती है. इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है.
ये फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोंगेवाला पोस्ट पर केवल 120 भारतीय सैनिकों ने पूरी रात बहादुरी से लड़ाई लड़ी और पाकिस्तानी सेना को आगे बढ़ने से रोक दिया था. सुबह होने पर भारतीय एयर फोर्स ने उनकी मदद की, जिसके बाद भारतीय सेना ने ये युद्ध जीत लिया. ये फिल्म 1997 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया, क्योंकि इसमें भारतीय सेना की वीरता और साहस को शानदार तरीके से दिखाया गया है. इसकी IMDb रेटिंग 7.9 है.
ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और दिखाती है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट ने 'सहमत' नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो RAW की अंडरकवर एजेंट होती है. सहमत अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक आर्मी ऑफिसर से शादी करती है, ताकि वहां से गोपनीय और अहम सूचनाएं भारत तक पहुंचा सके. अपनी जान खतरे में डालते हुए वो अपने देश को एक बड़े हमले से बचाने में सफल होती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.7 है.
'रंग दे बसंती' एक बेहद ही खास फिल्म है. इसमें आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, आर माधवन और सिद्धार्थ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी इन्हीं दोस्तों के ईग-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे होते हैं. लेकिन इनमें से एक दोस्त को खोने बाद उनकी जिंदगी ही बदल जाती है. ये फिल्म आज़ादी के संघर्ष और युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना को भी दिखाती है. आज भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया जाता है, जिसकी IMDb रेटिंग 8.1 है.
शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' की कहानी मोहन भार्गव (SRK) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नासा में एक सफल वैज्ञानिक हैं. मोहन अपने बचपन की आया, कावेरी अम्मा (किशोरी बल्लाल), को अमेरिका ले जाने के लिए भारत लौटता है. भारत लौटने पर मोहन को अपने देश की जड़ों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म आज भी लोगों के लिए बहुत खास है. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई है. इस फिल्म में किंग खान की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हु्ई थी. इसको IMDb पर इसे 8.2 रेटिंग मिली है.
'लीजेंड ऑफ भगत सिंह' एक बेहतरीन फिल्म है जो भारत के तीन युवा स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की कहानी दिखाती हैं, जो देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहे और आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह इन वीरों ने अत्याचारों का सामना करते हुए भी कभी हार नहीं मानी और अपने उसूलों पर अडिग रहे. ये फिल्म उनके साहस, बलिदान और देशभक्ति को शानदार तरीके से दर्शाती है. इसको IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है.
2016 में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित ये फिल्म भारतीय सेना की ताकत और हौसले को दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस हमले में शहीद हुए जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. ये सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना की बहादुरी और जोश का प्रतीक बन गई. फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म हर भारतीय के दिल में जोश और गर्व का अहसास जगा देती है. इसको IMDb पर भी 8.2 की रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़